Home > पश्चिम उ० प्र० > आम जनता की समस्याओं के निस्तारण में अधिकारी लाये तेजी: मीणा

आम जनता की समस्याओं के निस्तारण में अधिकारी लाये तेजी: मीणा

सहारनपुर। मुख्य विकास अधिकारी दीपक मीणा ने सभी जनपदीय अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे आम जनता की समस्याओं के निस्तारण में तेजी लाये। उन्होंने कहा कि तहसील दिवस पर मिलने वाली शिकायतों के निस्तारण का समयबद्ध कार्यक्रम बनायें। उन्होंने कहा कि तहसील दिवस पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाशत नहीं होगी। तहसील दिवस पर आज सर्वाधिक 24 शिकायतों सहित 101 शिकायतें प्राप्त हुईए जिनमें सात शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। मुख्य विकास अधिकारी दीपक मीणा ने आज यहां सदर तहसील में आयोजित तहसील दिवस के निस्तारण के समय यह बात कही। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे शिकायतकर्ताओं के प्रकरणों को गम्भीरता से लेकर उनके निस्तारण का समुचित समय दें। जिससे शिकायतकार्ता एक स्थान से दूसरे स्थान पर अनावश्यक भाग.दौड़ से बचा रहें। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिये कि वे भूमि पर कब्जें के मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटायें। उन्होंने कहा कि जहां पुलिस की जरूरत हैए वहां स्थानीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर समुचित पुलिस बल लेकर कार्यवाही करें। तहसील दिवस पर सर्वाधिक राजस्व विभाग की 24 शिकायतें प्राप्त हुई। इसी प्रकार पुलिस विभाग की 18ए विकास विभाग की 17ए नगर निगम की 14ए विद्युत विभाग की 9ए जल निगम की सातए खाद्य विभाग की चारए शिक्षा विभाग की दोए चिकित्सा विभाग की दोए सिंचाईए वाणिज्य कर तथा आबकारी विभाग की एक.एक शिकायत प्राप्त हुई। सीडीओ ने प्राप्त शिकायतों के यथाशीध्र निस्तारण के आदेश दिये। उन्होंने राजस्व विभाग के अवैध कब्जों के निस्तारण के लिए कई लेखपालों को मौके पर भेजा। उन्होंने कहा कि ऐसे कब्जेधारियों को चिन्हित किया जाये जिनसे बार.बार कब्जा मुक्त कराये जाने के बाद भी सरकारी भूमि पर कब्जा कर लिया जाता है। उन्होंने कहा कि बार.बार कब्जा करने वालों के विरूद्ध अब प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई जायेंगी। तहसील दिवस पर सभी जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *