Home > खेल समाचार > जिला विधालय निरीक्षक ने किया खेलकूद समारोह का शुभारम्भ

जिला विधालय निरीक्षक ने किया खेलकूद समारोह का शुभारम्भ

कानपुर नगर | क्राइस्चर्च कालेज मैदान पर ज्ञान भारती बालिका इण्टर कालेज बिरहानारोड का वार्षिक खेलकूद समारोह का आयोजन हुआ जिसका उद्घाटन सतीश तिवारी जिला विधालय निरीक्षक कानपुर द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रबन्ध समिति के पदाधिकारियों में डा0 ष्याम बाबू गुपता, बालकृष्ण गुप्त, हरीश्याम गुप्ता एवं डा0 शशी सचान, धर्म प्रकाश गुप्त, श्रवण कुमार गुप्त, महेन्द्र कुमार ओमर तथा अन्य अतिथ्थयों द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। मुख्य अतिथ्ाि द्वारा ध्वजारोहण किया गया जिसके बाद मार्च पास्ट की छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया गया। स्पेर्टस कप्ताल द्वारा शपथ ग्रहण की गयी व खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाली छात्राओं को श्ज्ञपथ ग्रहण करायी गयी। प्रधानाचार्या डा0 शशी ने विधालय की प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि सतीश तिवारी ने कहा कि खेलकूद से साहस, उत्साह व शारीरिक विकास होता है। छात्राओं के बहुमुखी प्रतिभा के लिए खेलकूद आवश्यक है ताकि शिक्षण के साथ खेल जगत में भी उनकी प्रतिभा निखर सके। यह बहुत सराहनीय कार्य है। विधालय के पास खेलकूद का मैदान नही है फिर भी विधालय द्वारा खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है जो अच्छी बात है। छात्राओं ने पीटी का प्रदर्शन किरन ाबला के निर्देशन में तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन कंचन सिंह, सुरभि बाजपेयी के निर्देशन में किया गया। प्रतियोगिता में मेढक दौड, बोरी दोड, सुई धागा दौड, तीन टांग दौड, नीबू चम्मच आदि दौड, रिले आदि खेलकूद प्रतियोगिताये सम्पन्न कराई गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *