Home > राष्ट्रीय समाचार > जालौन में पूर्व मुख्यमंत्री रथ यात्रा में पूर्व कैबिनेट मंत्री समेत विधायक व नेताओ को भी जेबकतरों ने नही बख्शा

जालौन में पूर्व मुख्यमंत्री रथ यात्रा में पूर्व कैबिनेट मंत्री समेत विधायक व नेताओ को भी जेबकतरों ने नही बख्शा

जगह जगह स्वागत व सम्बोधन के दौरान लाखो की नगदी ज्वैलरी व महंगे मोबाइलों पर डाका

कदौरा/जालौन ।गत दिन जालौन के कदौरा जोलहुपुर हाइवे से लेकर कालपी व भोगिनी पुर निकली सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की यात्रा में स्वागत के लिए जगह जगह एकत्र समर्थकों की भीड़ में सक्रिय जेबकतरों की गैंग ने बड़े बड़े नेताओं व जनता के महंगे मोबाइल समेत नगदी व ज्वैलरी पर हाथ साफ कर दिया और भीड़ में किसी को उक्त गैंग का सुराग तक नही लगा भीड़ में शिकार हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री से लेकर विधायक व जिला पंचायत सदस्य व विधान सभा से टिकट की उम्मीदवारी रखने वाले सपाइयों के जेब पर भी अज्ञात गिरोह ने हाथ साफ कर सोचने पर मजबूर कर दिया गया।
गौरतलब हो कि 13 अक्टूबर की दोपहर 12 बजे जालौन सीमा जोल्हूपुर हाइवे की ग्राम खुटमिली से लेकर जोल्हूपुर मोड़ तक अखिलेश रथ के पीछे भीड़ में चल रहे मास्टर माइंड जेबकतरों द्वारा भीड़ में नेताओ की जेब काट कर लाखो की चपत लगा दी गयी जो सिलसिला कालपी भोगिनी पुर तक चला।
शिकार हुए पू कैबिनेट मंत्री श्री राम पाल से हुई भरत दुबे की प्रेस वार्ता में बताया कि वह ग्राम बागी से आगे जैसे ही सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष को बुके देना चाहि तभी उनके जेब मे पड़ा मोबाइल चोरी हो गया
चोरी के क्रम में सूत्रों के मुताबिक
पू विधायक विनोद चतुर्वेदी नगद 30 हजार,पू ब्लाक प्रमुख विजय निःस्वा के नगद 60 हजार ब्लाक अध्यक्ष सपा राम सिंह के 7 हजार नगद दीपू त्रिपाठी पुत्र रामेंद्र त्रिपाठी का 60 हजार कीमत का मोबाइल प्रदीप दीक्षित का मोबाइल नीतू पाठक मोबाइल इशाक टेंट के 2500 नगद हरिमोहन यादव 25 हजार व मोबाइल निर्दोष यादव 20 हजार कदौरा नगर अध्यक्ष इस्तियाक अली 8 हजार व एटीएम कार्ड कोमल यादव सोने की चेन कल्याण यादव 15 हजार सोनू यादव 30 हजार धीरज पाल 26 हजार 720 रुपये नगद चांद बाबू आशीष शुक्ल समेत कई लोगो के मोबाइल नगदी उक्त रथ यात्रा के दौरान उक्त चोर गैंग द्वारा जेब काटकर कर फिल्मी मिस्टर इंडिया की तरह गायब हो गए।
कदौरा थाना क्षेत्र अलग अलग गाँव के एक दर्जन लोगों द्वारा थाने में मोबाइल भीड़ में गायब होने की तहरीर दी है।
और ये मामला अखिलेश रथ यात्रा में स्वागत व गिफ्ट देने व सम्बोधन के दौरान ही उक्त गैंग द्वारा जालौन सीमा से लेकर भोगिनी पुर तक घटना को अंजाम दिया गया।
उक्त चोरी हुए मोबाइलो को लेकर तलास करने के लिए कुछ एक्टिव पुलिस विभागीय अधिकारी द्वारा जांच पड़ताल के प्रयास जारी है।
सूत्रों की माने तो उक्त गैंग में सम्मलित जेब कतरे कानपुर से ही प्लान तैयार कर यात्रा में अपनी खुद की गाड़ी लेकर सम्मलित हो गए होंगे जिसमे कुछ कालपी में रहकर भी टप्पेबाजी चोरी व ऐसी घटनाओं को जनपद जालौन के अलग अलग भागो में अंजाम देते चले आ रहे है क्यो कि कालपी में भी टप्पेबाजी की कई ऐसी घटनाएं हो चुकी है।
और उक्त कांड में भी सम्भवता कालपी में टप्पेबाजी के गिरोह द्वारा अंजाम दिया होगा।
फिलहाल शिकार हुए मंत्री विधायक से हुई बात चीत में कहा गया कि रथ में यदि सीसी टीवी कैमरा लगा होगा तो शायद जेबकतरे को पकड़ा जा सकता है क्यो कि श्री राम पाल का मोबाइल रथ के नजदीक जाने के बाद ही गायब हुआ था।
फिलहाल अब जनपड्ड वासी सावधान रहें तो ही बेहतर होगा क्यो कि उक्त गैंग द्वारा कही भी कभी भी आपकी नगदी वाहन य अन्य कीमती वस्तुओं को कभी भी उड़ा सकते है।कदौरा में भी व्यापारी का बैंग मंडी समिति से कुछ इसी स्टाइल में चोरी हुआ था और व्यापारी खुद नही जान पाया कि कब उसक़ा बैग पार हो गया।
फिलहाल देखना है कि जांच अधिकारी य पुलिस विभाग उक्त जेबकतरे गैंग को पकड़ने में कब तक सफल हो पाती है।
पेशेवर गैंग द्वारा नेपाल भेजे जाते है ये चोरी हुए मोबाइल जहां तक पहुंचने में कानून के हाथ छोटे हो जाते है
सूत्रों द्वारा कहा गया कि उक्त बड़े पैमाने पर चोरी हुए महंगे मोबाइलों को गैंग द्वारा नेपाल तस्करी कर दिया जाता है जहां तक पहुंचना पुलिस के लिए मुश्किल ही नही बल्कि नामुमकिन हो जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *