Home > राष्ट्रीय समाचार > बोलने लगा पूर्ववर्ती अखिलेश यादव सरकार का भ्रष्टाचार – डा0 चन्द्रमोहन

बोलने लगा पूर्ववर्ती अखिलेश यादव सरकार का भ्रष्टाचार – डा0 चन्द्रमोहन

लखनऊ 02 जून आरएनएस। भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान ‘काम बोलता है’ जैसा हास्यास्पद नारा देने वाली प्रदेश की पूर्ववर्ती अखिलेश यादव सरकार का भ्रष्टाचार अब जमकर बोल रहा है।  प्रदेश पार्टी मुख्यालय पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि लखनऊ में गोमती रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट की न्यायिक जांच में बड़ा घपला पकड़ में आने से पिछली समाजवादी पार्टी सरकार की पोल खुल गई है। इस सरकार ने तो कैंसर पीडितों को भी नहीं छोड़ा। इनके नाम पर चक गंजरिया सिटी में बने कैंसर अस्पताल में पैथोलाजी, रेडियोलाजी जैसी सुविधा ही नहीं है लेकिन पूर्ववर्ती मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने इसका उद्घाटन करने में जरा भी देर नहीं की, ऐसा करके श्री यादव ने कैंसर मरीजों के साथ एक बहुत बड़ा अपराध किया है। जनता के पैसे के ऐसे दुरुपयोग से प्रदेश की जनता श्री अखिलेश यादव को कभी माफ नहीं करेगी। पिछली सपा सरकार में शुरू हुआ कोई ऐसा प्रोजेक्ट नहीं हैं जिसके बजट में अंधाधुंध इजाफा नही हुआ हो। हैरत करने वाली बात तो यह है कि गोमती रिवर फ्रंट जैसे बड़े प्रोजेक्ट में बगैर डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) के काम करवाया गया। प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि पूर्ववर्ती अखिलेश यादव सरकार ने विदेशी सामान के नाम पर सरकारी खजाने की लूट की है। जय प्रकाश नारायण इंटरनेशलन सेंटर (जेपीएनआइसी) लखनऊ में लगाए गए लाल पत्थर और सोलर ट्री विदेशों से ऊंची कीमतों पर मंगाए गए हैं। लखनऊ में जनेश्वर मिश्र पार्क में 20 करोड़ रुपए खर्च करके 14 डीप बोरिंग वाले पंपसेट लगवाए। इससे पानी निकाल कर पार्क की झील को भरा जाता हैं। वहीं दूसरी ओर पार्क में रेनवाटर हार्वेस्टिंग पर भी पांच करोड़ रुपए खर्च किए गए. अगर पानी बचाने की चिंता थी तो इतने सारे डीप बोरिंग वाले पंपसेट क्यों लगाए गए ? फिर जनेश्वर मिश्र पार्क तो ग्रीन बेल्ट है. यहां रेनवाटर हार्वेस्टिंग का काम तो प्राकृतिक ढंग से होना चाहिए था फिर इसके लिए पांच करोड़ रुपए क्यों खर्च हुए।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि सपा सरकार में शुरू हुए प्रोजेक्ट के बहाने पूर्ववर्ती मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के चहेते अधिकारियों और नेताओं ने जमकर जनता के धन की लूट की है। पूर्ववर्ती अखिलेश यादव सरकार का कोई ऐसा प्रोजेक्ट नहीं है जिसमें भ्रष्टाचार नहीं हुआ हो। जनता के सामने इनकी कलई खुल चुकी है. सदियों तक प्रदेश की जनता इन्हें इनकी कारगुजारियों के लिए माफ नहीं करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *