Home > राष्ट्रीय समाचार > बालिकाओं को बताए गए उनकी सुरक्षा और आत्मरक्षा के तरीके-

बालिकाओं को बताए गए उनकी सुरक्षा और आत्मरक्षा के तरीके-

रिपोर्टर संतोष गुप्ता

बलरामपुर। महिलाएं एवं बालिकाएं सुरक्षा के प्रति हुई जागरूक दिनांक 23 जुलाई, 2019 बलरामपुर। जुलाई अभियान के तहत बेगम हाजी इस्माईल बालिका इण्टर कालेज, इटईरामपुर, गैण्डास बुजुर्ग, जनपद बलरामपुर में आयोजित कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी बलरामपुर एम0पी0 सिंह द्वारा बालिकाओं को उनकी आत्मरक्षा/सुरक्षा से संबन्धित टिप्स बताये गये। बेटियों को सशक्त करने हेतु जुलाई अभियान चलाया जा रहा हैं जिसमें बेटियों को आत्मरक्षा हेतु जागरूक व जानकारी प्रदान की जा रही है। जिला प्रोबेशन अधिकारी, बलरामपुर ने महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं के लिए चलायी जा रही योजनाओं जिसमें कन्या भ्रूण हत्या, सामाजिक कुरूतियां, यौन शोषण आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी व महिला कल्याण विभाग के एक्सपर्ट द्वारा उपस्थित महिलाओं/बालिकाओं को उनके अधिकारो के बारे में एवं गुड टच, बैड टच तथा उनसे संबन्धित समस्त योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि यदि किसी महिला/बालिका को कोई असामाजिक तत्व परेशान करें तो वह वूमेन पावर लाईन 1090, डायल 100, 1098, 181 आदि पर काॅल कर सहायता प्राप्त करें। कार्यक्रम मंे शिक्षकों द्वारा एवं स्वयंसेवी संगठनों द्वारा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *