Home > मध्य प्रदेश > सीआईएसफ इकाई वीएसटीपीपी विंध्यनगर में 14 सितंम्बर से 28 सितंम्बर तक मनाया गया हिंन्दी पखवाडा़

सीआईएसफ इकाई वीएसटीपीपी विंध्यनगर में 14 सितंम्बर से 28 सितंम्बर तक मनाया गया हिंन्दी पखवाडा़

जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश। सिंगरौली विंध्यनगर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सीआईएसफ इकाई वीएसटीपीपी एनटीपीसी विंध्य नगर में दिनांक 14 सितम्बर 2021से 28 सितम्बर 2021 तक हिंदी पखवाड़े का आयोजन कोविड-19 नियम का पालन करते हुए एवं सामाजिक दूरी रखते हुए मनाया गया जिसका शुभारंभ इकाई प्रभारी जयप्रकाश आजाद वरिष्ठ कमांडेंट द्वारा किया गया था हिंन्दी पखवाड़े के दौरान राज्य भाषा हिंन्दी को बढ़ावा देने एवं व्यापक प्रसार हेतु बल सदस्यों को हिंन्दी के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से इकाई स्तर पर 14 सितंबर 2021 से 28 सितंबर 2021 तक विभिन्न में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जैसे कविता पाठ व वाचन स्वरचित एवं अन्य रचनाकारों द्वारा रचित कविता निबन्ध प्रतियोगिता जवानों महिलाओं एवं बच्चों के लिए जिसका विषय था आजादी का अमृत्य उत्सव हिंन्दी का योगदान हिंन्दी पर वाद -विवाद प्रतियोगिता जिसका विषय था भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में हिंन्दी सहायक है या नहीं इसके अतिरिक्त जवानों महिलाओं एवं बच्चों के लिए हिंन्दी के लिए नारा प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया साथ ही साथ जवानों के लिए हिंन्दी टंकण प्रतियोगिता एवं अन्य कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया आयोजित प्रतियोगिताओं में जवानों महिलाओं एवं बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया हिंन्दी पखवाड़ा का समापन समारोह दिनांक 28 सितंबर 2021 को इकाई प्रभारी जयप्रकाश आजाद वरिष्ठ कमांडेंट की है उपस्थिति में हुआ समापन समारोह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया समापन समारोह मैं जवानों के द्वारा एक लघु नाटिका भी प्रस्तुत किया गया जिसे सभी के द्वारा काफी सराहा गया समारोह में बोलते हुए वरिष्ठ कमांडेंट जयप्रकाश आ जाने बताया कि जब तक हम हिंदी को अपने अंतर मन से स्वीकार नहीं करेंगे तब तक हिंदी को वह सम्मान नहीं मिल सत्ता है जिसकी वह हकदार है इसलिए हिंन्दी पखवाड़ा समाप्ति के उपरांत भी हमें इसी इच्छाशक्ति से हिंदी में कार्य करना है तथा दूसरे को जागरूक करते रहना है इस दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया साथ में सहायक कमांडेंट एस.वी. रेडी एवं अजीत टोप्पो श्रीमती कविता आजाद अध्यक्षा संरक्षिका एवं श्रीमती सीता महालक्ष्मी महासचिव संरक्षिका भी उपस्थित थे इस अवसर पर इकाई के बल सदस्य महिलाएं एवं बच्चे भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *