Home > स्थानीय समाचार > उद्यमियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाय-जिलाधिकारी

उद्यमियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाय-जिलाधिकारी

लखनऊ | जिलाधिकारी श्री जी0एस0प्रियदर्शी की अध्यक्षता  में जिला उद्योग बन्धु की एवं औद्योगिक इकाईयों की सुरक्षा व्यवस्था सम्बन्धी बैठक आज कलेक्टेªट स्थित डा0 ए0 पी0 जे0 अब्दुल कलाम सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा है कि उद्यमियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाये। औद्योगिक क्षेत्रों में साफ सफाई का पूरा ध्यान रखते हुए सफाई कराये जाने हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाए की जाये जिलाधिकारी ने यह भी कहा है कि उद्योग बन्धु की बैठक मे सभी सम्बन्धित विभाग के अधिकारी समय से उपस्थित होना सुनिश्चित करें इसमे किसी प्रकार की ढिलाई नहीं की जाये। उन्होने यह भी कहा कि जिन विभाग से सम्बन्धित औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं का निस्तारण किया जाना है वह शीध्र ही औद्योगिक क्षेत्र से जुड़ी समस्या का निस्तारण विभागीय अधिकारी से कराना सुनिश्चित करें। बैठक में अग्रसेन नगर मोहिबुल्लापुर, सीतापुर रोड, में स्थापित औद्योगिक इकाइयों के सामने की जर्जर सड़क की मरम्मत के सम्बन्ध में  नगर निगम के जोनल अधिकारी द्वारा बताया गया कि सन्दर्भित कार्य का आंगणन रू0 88.50 लाख स्टीमेट तैयार कर प्रेषित किया गया था , धनराशि स्वीकृत हो गयी है जिलाधिकारी ने 30जून तक कार्य पूरा किये जाने के निर्देश दिये। बैठक में  ग्राम गिन्दनखेड़ा से कानपुर जाने वाली मार्ग पर अवैध कब्जा के सम्बन्ध में  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं उपजिलाधिकारी सदर को निराकरण हेतु पत्र भेजा गया, था सम्बन्धित अधिकारी द्वारा बताया कि  टैंकर खडे होकर माल लादते है जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जो भी टैंकर वहां खडे होकर लोडिंग-टाम्पिंग कार्य करते पाये जाये उनका चालान किया जाये उन्होने कहा कि यदि बिजली चोरी पकडी जाये तो चोरी करने वालों के साथ-साथ वहां तैनात कर्मचारियों पर भी कार्यवाही की जाये। राजकीय औद्योगिक आस्थान तालकटोरा में विभिन्न जगहो से हो रहे जल रिसाव के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभाग के अधिकारी द्वारा बताया गया कि राजकीय औद्योगिक आस्थान तालकटोरा में हो रहे जल रिसाव से जल रिसाव को ठीक करा दिया गया है जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराया जाये तथा रिसाव को ठीक करने मे जो सामान लगाया जाये उसकी क्वालटी सही होनी चाहिए। इसमे किसी प्रकार की ढिलाई नही की जाये। बैठक में औद्योगिक क्षेत्र अमौसी की सड़क संख्या 5,6,7 की नालियों व सड़को की मरम्मत के सम्बन्ध में यू0पी0एस0आई0डी0सी0 के अधिकारी ने बताया कि तक पूरा हो गया है तथा चार नम्बर की सड़क के ठेकेदार को ब्लेकलिस्ट करने तथा नोटिस जारी करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये है। बैठक में  औद्योगिक क्षेत्र चिनहट की जर्जर सडको/नालियों की मरम्मत/निर्माण और टाटा मोटर्स के भारी वाहनों रोड पर अतिक्रमण को हटानेत था लोडिंग का समय निर्धारित कियस जाये, चिनहट औद्योगिक क्षेत्र में 11 के0वी0 की पावर लाइन को मरम्मत कराने के सम्बन्ध में, औद्योगिक क्षेत्र अमौसी स्थित हाईमास्ट लाइट के अनुरक्षण/संरक्षण, यू0पी0 एस0 आई0 डी0सी0 द्वारा विकसित एन्सिलरी स्टेट की सडके, नाले एवं नालियों तथा स्ट्रीट लाइटे की मरम्मत, तथा तालकटोरा औद्योगिक क्षेत्र में सोडियम लाइट एवं हाईमास्ट लाइट के कार्य हेतु स्वीकृति धनराशि आदि के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से चर्चा की गयी। बैठक में उपायुक्त उद्योग श्री सर्वेश्वर शुक्ला, औद्योगिक एसोसियेशन, आईआईए, उद्योग व्यापार मण्डल, विभिन्न औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि उद्यमियों तथा लेसा0 लोक निर्माण, नगर निगम,प्रदूषण नियंत्रण, जलकल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *