Home > स्थानीय समाचार > रेस्त्रां समेत तीन जगह आग लगने से लाखों का नुकसान

रेस्त्रां समेत तीन जगह आग लगने से लाखों का नुकसान

लखनऊ (यूएनएस)। आशियाना पॉवर हाउस चैराहा स्थित मिठाई शॉप में शुक्रवार तड़के भीषण आग लग गई। लपटें उठते देख स्थानीय लोगों ने पुलिस व फायर स्टेशन को सूचना दी। इसके अलावा हुसैनगंज में आनन्द मोटर्स शोरूम में बने जनरेटर रूम व नाका के कायमखेड़ा स्थित एक आरा मशीन में आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ। बजरंगनगर निवासी सोमेंद्र होरा की पॉवर हाउस चैराहे के पास सुभाष नाम से रेस्त्रां व मिठाई की दुकान है। गुरुवार रात वह रेस्त्रां बंद कर घर गये थे। शुक्रवार तड़के उन्हें रेस्त्रां में आग लगने की खबर मिली। सोमेंद्र साथियों संग मौके पर पहुंचे तो रेस्त्रां से शुरू हुई आग ने मिठाई शॉप को भी चपेट में ले लिया था। वहीं, आग की भयावहता को देखते हुये स्थानीय लोगों ने फायर स्टेशन को सूचना दी। साथ ही पानी फेंक कर आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे। इस बीच आलमबाग व पीजीआई फायर स्टेशन से पहुंची दमकल गाड़ियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सोमेंद्र के मुताबिक लपटों की चपेट में आने से रेस्त्रां व दुकान में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया है। विधानभवन मार्ग स्थित आनन्द मोटर्स शोरूम के बेसमेंट में बने जनरेटर रूम में शुक्रवार दोपहर आग लग गई। लपटें उठते देख शोरूम में काम कर रहे कर्मचारी हड़बड़ा कर बाहर निकल गये। फायर कंट्रोल रूम व हुसैनगंज पुलिस को सूचना दी गई। एफएसओ हजरतगंज ने बताया कि आग को कुछ ही मिनटों में बुझा लिया गया। पर, धुआं फैलने से शोरूम कर्मी व अन्य लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। राजेन्द्रनगर निवासी मो. मतीन की कायमखेड़ा में आरा मशीन है। गुरुवार देर रात उन्हें मशीन पर काम करने वाले मजदूरों ने आग लगने की सूचना दी। वह मौके पर पहुंचे तो लकड़ी काटने से निकलने वाला बुरादा धूं-धूं कर जल रहा था। इंस्पेक्टर नाका विश्वजीत सिंह के मुताबिक कूड़े से निकली चिंगारी बुरादे पर गिरने से आग भड़की थी। जिसे हजरगंज फायर स्टेशन से पहुंची एक दमकल गाड़ी ने समय रहते काबू कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *