Home > पूर्वी उ०प्र० > महाराजगंज > नौतनवा के डाली में प्रधान व सेक्रेटरी के मिली भगत में सरकारी आवास का बंदरबांट

नौतनवा के डाली में प्रधान व सेक्रेटरी के मिली भगत में सरकारी आवास का बंदरबांट

महाराज गंज । नौतनवा बिकास खंड के ग्राम पंचायत हरदी डाली में ग्रामप्रधान व सेक्रेटरी के मिली भगत से सरकारी आवास का पैसा लाभार्थियो के खाते में न भेजकर ग्रामपंचायत के ही अन्य ब्यक्तियों के खाते में ट्रांसफर कर दिया गया है । इसके साथ ही प्रमिला पत्नी राम लखन ,दिनेश पुत्र रामललित एवम मंजू पत्नी रामबेलास द्वारा दिया गया। जिस रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर आधार संख्या, बैंक खाता संख्या एवं मनरेगा जॉब कार्ड का सत्यापन इन लोगो के सयुंक्त हस्ताक्षर से किया गया है। जबकि प्रमिला पत्नी रामलखन , दिनेश पुत्र रामललित एवं मंजू पत्नी रामबेलाश का सेक 2011 के सूची में है ही नही।

1- PMYID No. 1198477 पर प्रमिला पुत्री किशोरी (पति गनपत) के स्थान पर प्रमिला पत्नी रामलखन को आवास दिया गया है।
2- PMYID No. 3711194 पर दिनेश पुत्र गणपत के स्थान पर दिनेश पुत्र रामललित को आवास दिया गया है।
3- PMYID No. 3502771 पर पुष्पा पत्नी रामबेलाश के स्थान पर मंजू पत्नी रामबेलाश को आवास दिया गया है।

नोटिस का फ़ाइल फ़ोटो

खंड विकास अधिकारी ने जारी किया नोटिस
उक्त प्रकरण में प्रधान के खिलाफ BDO ने नोटिस जारी कर ग्रामप्रधान को तालाब किया है जिसमे आवास के पैसे व मनरेगा के पैसा गलत ब्यक्ति को भुगतान कराने के मामले में नोटिस जारी कर तत्काल तीन लाख साठ हजार और साथ ही मनरेगा मजदूरी भुगतान का पैसा शासकीय खाता हजरतगंज लखनऊ में एक सप्ताह के अंदर जमा कराने का आदेश दिया है अन्यथा दोषित लोगो के बिरुद्ध भारतीय दंड संहिता के उचित धाराओ के अंतर्गत कड़ी कार्यवाही की जाएगी।दीपक भारती व कुछ अन्य युवावो की जागरूकता से भ्रष्टाचार का मामला प्रकाश में आया जिससे सकारात्मक कार्यवाही के संकेत दिख रहे है।

क्या कहते है बी डी ओ?
मामले में भारी अनियमितता दिख रही है नोटिस जारी कर दिए गए है जुर्माना लगाया गया है। दोषियों को बख्शा नही जाएगा।

विजय चन्द बरनवाल
Infront of Nagar Palika Nautanwa Ward No 25 Gandhi Nagar Nautanwa

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *