Home > स्थानीय समाचार > मिशन बाइस में बाइसिकिल के अंतर्गत वोट भी बढ़ाएंगे बूथ भी जिताएंगे

मिशन बाइस में बाइसिकिल के अंतर्गत वोट भी बढ़ाएंगे बूथ भी जिताएंगे

मोहनलालगंज, लखनऊ। मिशन बाइस में बाइसिकिल के अंतर्गत वोट भी बढ़ाएंगे बूथ भी जिताएंगे कार्यक्रम के तहत सपा जिला पंचायत सदस्य एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय लक्ष्मी पत्नी विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर मोहनलालगंज क्षेत्र के पल्टीहा, शंकर खेड़ा, कुटी (गौरा) गांव में भ्रमण कर में सपा कार्यकर्ताओं/पदाधिकारियों के साथ बैठक कर ग्रामीणों, बुजुर्ग महिलाओं, किसानों, मजदूरों व नौजवानों को सपा सरकार में किये गये जनहित के कल्याणकारी कार्यो को बताते हुए जिला पंचायत सदस्य विजय लक्ष्मी ने कहा कि 2022 में सपा सरकार बनने पर सभी को 300 यूनिट बिजली मुफ्त और किसानों को बिजली फ्री के साथ सभी महिलाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह समाजवादी पेंशन देने पहली कैबिनेट में 10 लाख नौकरी देने के साथ ही सभी वर्गों के लोगों को सम्मान के साथ ही प्रदेश व क्षेत्र का विकास होगा। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष महिला सभा प्रेमलता यादव ने मौजूद ग्रामीणों को सपा सरकार में मिलने वाली सुरक्षा डायल 100 और महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा के लिए 1090 की सुविधा और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए निशुल्क एंबुलेंस सेवा 102 और 108 का भी उल्लेख कर जानकारी दी। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष महिला सभा ममता रावत, उर्मिला रावत,चांदनी चौरसिया,आशा देवी माधुरी,हरिचन्द्र रावत,गुड्डू यादव,आरिफ खान, हरीशंकर रावत,सहित पार्टी के सेक्टर/बूथ प्रभारी व कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *