Home > स्थानीय समाचार > महापौर ने इन्वेस्टर मीट की तैयारियों का लिया जायजा

महापौर ने इन्वेस्टर मीट की तैयारियों का लिया जायजा

लखनऊ| महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी ने 21 व 22 फरवरी को होने वाली इन्वेस्टर मीट की तैयारियों का जायजा लिया। महापौर ने एयरपोर्ट, शहीद पथ के साथ ही आयोजन स्थल इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान का भी निरीक्षण किया।

महापौरने बताया कि लखनऊ की प्रथम महिला होने के नाते उनका ये दायित्व बनता है कि उनके शहर में आने वाले हर मेहमान को लखनऊ स्वच्छ, सुन्दर, हरियाली से भरपूर एवं मनोरम दिखे जिससे लखनऊ की तरफ उनका आकर्षण बढ़े और वो अधिक से अधिक निवेश की संभावनाओं को साकार कर सके।


महापौर ने बताया कि तैयारियों के क्रम में एयरपोर्ट से कानपुर रोड तक सड़क बढ़ाई गई है एवं सड़क मरम्मत का काम कराया गया है। ग्रीन स्पेस की रंगाई, फुटपाथ, मार्गप्रकाश ठीक कराया गया है। पर्यटकों के लिए निर्धारित तीन रूटों (बारा बिरवा से लोहिया पथ, शहीद पथ से अर्जुनगंज, शहीद पथ से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान) पर सड़को की सफाई एवं मलवा पूरी तरह से साफ कराया गया है तथा इन सड़कों पर कोई कूड़ा, मलवा या गंदगी न हो इसके लिए उचित निर्देश सम्बन्धित अधिकारिओं को दिए गए हैं। शहीद पथ पर 4000 गमले भी लगाए गए हैं। नगर निगम द्वारा अथितियों के स्वागत के लिए लगभग 2000 झालर लगवाई गयी है, साथ ही सभी मार्गों में मार्ग प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है एवम लेसा को निर्बाध विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया। आवारा एवं छुट्टा जानवरों की समस्या से भी पूरी तरह निपटने हेतु पशु चिकित्सा विभाग को निर्देशित किया गया है। चौराहों एवं पार्कों का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है एवं शहर के सभी टूरिस्ट स्थलों का रंग रोगन एवं साफ-सफाई द्वारा अधिक आकर्षक एवं दर्शनीय बनाया जा रहा है। शहर के विभिन्न मार्गों में स्थित डिवाइडर एवं फुटपाथों का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है जिसमे टूटे हुए डिवाइडर एवं फुटपाथ की टाइल्स बदलकर नई टाइल्स लगाई जा रही हैं एवं रंगाई-पुताई का कार्य भी कराया जा रहा है।
महापौर ने बताया कि लखनऊ नगर निगम आने वाले अतिथियों का स्वागत करने के लिए तरह तैयार है। समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि लखनऊ की छवि धूमिल न हो एवं सभी वापस अपने अपने देश/राज्य/शहर जाकर लखनऊ की तारीफ करें और दूसरों को पर्यटन एवं निवेश की दृष्टि से यहां आने के लिए प्रेरित करें। महापौर ने नगर आयुक्त समेत सभी अधिकारियों को 16 फरवरी तक सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए एवं बताया कि इन सब कार्यों में निर्माण खण्ड-1, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग, लखनऊ विकास प्राधिकरण, उद्यान विभाग, लेसा विभाग एवं जल निगम के साथ मिलकर नगर निगम कार्य कर रहा है। निरीक्षण में नगर निगम उपाध्यक्ष अरुण तिवारी, आर०आर० प्रभारी कमलजीत सिंह, जोनल अधिकारी विनय प्रताप सिंह, सहायक अभियंता डी एस त्रिपाठी समेत नगर निगम के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *