Home > स्थानीय समाचार > कोरोना वायरस के प्रति नागरिको को जागरूक कर किया निःशुल्क मास्क का वितरण

कोरोना वायरस के प्रति नागरिको को जागरूक कर किया निःशुल्क मास्क का वितरण

लखनऊ। कोरोना वायरस के संकट से प्रदेश ही नही बल्कि पूरा देश का हर नागरिक इस संकट की घड़ी से जूझ रहा है। हालांकि कोरोना आपदा पर सरकार हर सम्भव प्रयास कर रही है कि देश के किसी भी नागरिक को किसी भी प्रकार की समस्या ना होने पाए। जिसके लिए सरकार के द्वारा समय समय पर आवश्यक निर्देश भी जारी किए जा रहे है। देश की इस लड़ाई मे हर नगारिक संघर्ष करता नजर आ रहा है जिसमें सभी लोग कोरोना आपदा की लड़ाई मे अपनी अपनी क्षमता के अनुसार जरूरतमंदो की मदद कर सरकार के साथ इस लड़ाई मे कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे है। मड़ियांव क्षेत्र के अन्तर्गत गायत्री नगर में संचालित श्रीलाल साहब एकेडमी स्कूल की प्रधानाचार्या निशा पाण्डेय ने कोरोना वायरस के प्रति क्षेत्र के नागरिको को जागरूक कर निःशुल्क मास्क का वितरण किया। इस पर निशा पाण्डेय ने बताया कि कोरोना की लड़ाई मे सभी को जागरूक होना होगा। यह जरूरी नही है कि सरकार ही हर चीजो पर सख्ती बरते तभी उसका पालन किया जाए। क्षेत्र मे ज्यादातर लोग बिना मास्क के ही घरो से बाहर निकल रहे थे। लोगो की लापरवाहियो को खत्म करने वा इसका पालन कराने के लिए जैसे ही सरकार ने इस पर 500 जुर्माना लगाया। तो बिना मास्क के निकलने वाले लोगो की संख्या मे काफी कमी देखी जा रही है। इस पर निशा ने सभी को जागरूक करते हुए अपील किया कि जान है तो जहान है। इस पर बहुत ही सतर्क रहने और सावधानी बरतने के साथ सरकार के द्वारा जारी निर्देशो का पालन करना आवश्यक है। इसी को ध्यान मे रखते हुए श्रीलाल साहब एकेडमी परिवार के द्वारा लोगो को जागरूक कर सैकड़ो निःशुल्क मास्क का वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *