Home > स्थानीय समाचार > अब लखनऊ में भी दस्तक हर बुखार की बनानी है स्लाइड

अब लखनऊ में भी दस्तक हर बुखार की बनानी है स्लाइड

बनाने का मानदेय मिलता है आशा को आशा द्वारा मलेरिया के रोगी की पहचान करने व उसका सम्पूर्ण इलाज कराने का भी मिलता है मानदेय

लखनऊ| विश्व मलेरिया दिवस पर मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में मलेरिया जागरुकता पर गोष्ठी का आयोजन किया गया | कार्यक्रम की अध्यक्षता संक्रामक रोग व वेक्टर जनित कार्यक्रम की निदेशक डॉ. मिथिलेश चतुर्वेदी ने की | मिथिलेश चतुर्वेदी ने गोष्ठी को संबोधित करते हुये कहा कि विश्व मलेरिया दिवस को मनाने का उद्देश्य सभी लोगों को विभिन्न विभागों के सहयोग से समुदाय को जागरुक करना है कि मच्छर जनित स्थितियाँ उत्पन्न न होने दें | उन्होने मीडिया से अपील करते हुये कहा कि चाहे वह प्रिंट मीडिया हो, सोशल मीडिया हो या इलेक्ट्रोनिक मीडिया , समुदाय को जागरूक करने में उनकी भूमिका अहम है |  मच्छर से बचना व बचाना विभागों के साथ साथ समुदाय की भी जिम्मेदारी है | समुदाय को जागरूक करना है कि वे अपने घर व उसके आस पास सफाई रखें | मच्छर जनित परिस्थितियाँ न उत्पन्न होने दें |  हम समय समय पर संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा मनाते हैं | पहले यह पखवाड़ा जेई/एईएस प्रभवित 38 जिलों में मनाया जाता था लेकिन अब यह सभी 75 जिलों में मनाया जाता है | ताकि समुदाय संचारी रोगों से बचाव को लेकर जागरूक हो सके | उन्होने कहा कि अब जून 15 से अक्टूबर तक संचरण काल है अतः सभी कर्मचारियों को बुखार की जांच कर मलेरिया का निदान करना व मरीज का पूर्ण इलाज सुनिश्चित करना है | मलेरिया का इलाज पूरी तरह से संभव है |मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि हम संचारी रोगों से लड़ने का निरंतर प्रयास कर रहे हैं | हमारे यहाँ अभी तक 4 वार्ड में मलेरिया यूनिट थीं इस वर्ष हमने 3 और वार्ड में मलेरिया यूनिट स्थापित की हैं | हम 70 और मलेरिया कर्मियों की भर्ती कर रहे हैं | हमारे पास अभी तक 3 हैंड होल्डिंग फोगिंग मशीन थीं, अब 7 और मशीन आएंगी ताकि गली, मोहल्ले, व दूरस्थ क्षेत्रों में आसानी से फोगिंग हो सके | इस अवसर पर संयुक्त निदेशक डॉ. शौकत कमाल, कंसल्टेंट डॉ. रमेश चंद्रा, इंटेमोलोजिस्ट डॉ. मानवेंद्र त्रिपाठी,  जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ.बी.के.सिंह, राष्ट्रीय वेक्टर जनित नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. के.पी.त्रिपाठी,  जिला मलेरिया अधिकारी डी.एन.शुक्ला, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी, योगेश रघुवंशी, मलेरिया विभाग के कर्मचारी तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *