Home > अन्तर्राष्ट्रीय समाचार > नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र बेलहिया का एक पेट्रोल पंप सीज,पेट्रोल में पानी मिलाकर बेचते हुए धराया।

नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र बेलहिया का एक पेट्रोल पंप सीज,पेट्रोल में पानी मिलाकर बेचते हुए धराया।

अंकित बरनवाल की रिपोर्ट

महराजगंज | नेपाल के रूपंदेही के बेलहिया क्षेत्र के पेट्रोल पंप पर पानी मिला कर बेचने का मामला सामने आया। अनुगमन टोली ने पम्प मालिक के खिलाफ़ कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है और पेट्रोल पंप को तुरंत सीज कर दिया है। शिकायतकर्ता नेपाल के पूर्व वरिष्ठ पुलिस उपनिरीक्षक योगेश्वर रोमखामी के अनुसार “वह अपने सुजुकी डिजायर गाड़ी नम्बर ब 23प 1985 में 3600 रुपये का पेट्रोल डलवाया | लेकिन बार बार उनकी गाड़ी रुक जा रही थी | बड़ी दिक्कत से वो कोटियाहवा पहुचे | जब वह उन्होंने वर्कशॉप के एक मिस्री को दिखाया तो पेट्रोल में पानी मिलने की बात सामने आई | योगेश्वर ने उक्त की शिकायत संबंधित निकाय में किया । निरीक्षण के दौरान ऐसा ही एक और मामला सामने आया । बता दे एक दूसरा चालक सिद्धार्थनगर बड़ा नम्बर 1 बेलहिया निवासी रफीक खान ने बताया है कि वह भी अपने बाइक में 500 रुपये का तेल डलवाये थे | तभी कुछ दूर जाने के बाद गाड़ी बंद हो गयी | तभी बाइक चालक को भी पेट्रोल में पानी होने का शक हुआ | बाद में शक सही में बदल गया।जब वह वहा पेट्रोल पंप पर पहुचा।
उक्त मामले में दोषी पाए गए पेट्रोल पंप को सीज कर दिया गया है।

विजय चन्द बरनवाल
Infront of Nagar Palika Nautanwa Ward No 25 Gandhi Nagar Nautanwa

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *