Home > मनोरंजन > अभी 3 दिन और जेल में रहेंगे आर्यन, 13 अक्टूबर को होगी बेल पर सुनवाई

अभी 3 दिन और जेल में रहेंगे आर्यन, 13 अक्टूबर को होगी बेल पर सुनवाई

मुंबई। बॉलिवुड ऐक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के ड्रग्स केस में जमानत की अर्जी पर सेशंस कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई। आर्यन और एनसीबी के वकीलों की दलीलों को सुनने के बाद कोर्ट ने अगली सुनवाई 13 अक्टूबर को दोपहर 2रू45 बजे करने का फैसला किया है। यानी आर्यन खान को अभी कम से कम 3 दिन और आर्थर रोड जेल में गुजारने होंगे। आर्यन खान के अलावा गिरफ्तार हुए अरबाज मर्चेंट ने भी जमानत के लिए अर्जी दी है। अरबाज के वकील ने तत्काल सुनवाई की अपील की है। आर्यन के वकील सतीश मान शिंदे ने बेल एप्लिकेशन पर सुनवाई की मांग की। एनसीबी ने रिप्लाकई फाइल करने के लिए एक हफ्ते का कम से कम समय मांगा। एनसीबी ने कहा, श्एनसीबी ने कहा कि हमने 20 लोगों को अरेस्ट किया है। अभी जांच जारी है रिप्ला ई फाइल करने में वक्तए लगेगा। एनसीबी के तर्क पर अडिशनल सेशन जज ने एनसीबी को निर्देश किया है कि वह 2 दिन के भीतर अपना जवाब तैयार करें। अब 13 अक्टूबर की सुनवाई में आर्यन की जमानत के मामले में एनसीबी को अपना जवाब दाखिल करना होगा। इससे पहले आर्यन खान की जमानत अर्जी को अडिशनल मैटोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की कोर्ट ने खारिज कर दिया था। अब अगर सेशंस कोर्ट में भी आर्यन को जमानत नहीं मिलती है तो शाहरुख के वकीलों को हाई कोर्ट का रुख करना होगा। सेशंस कोर्ट में आर्यन की जमानत पर जज वीवी पाटिल सुनवाई कर रहे हैं। आर्यन खान की ओर से सीनियर एडवोकेट अमित देसाई ने कोर्ट में जिरह की और उनके साथ सतीश मानशिंदे भी मौजूद रहे। एनसीबी की तरफ से स्पेयशल पब्िने क प्रॉसिक्यूउटर एएम चिमालकर ने जिरह की साथ ही स्पे।शल सॉलिसिटर जनरल अद्वैत सेठना भी कोर्ट में मौजूद रहे। बता दें कि आर्यन खान को 2 अक्टूबर को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मुंबई से गोवा जाने वाले क्रूज शिप से गिरफ्तार किया था। एजेंसी ने आर्यन के साथ ही 7 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया था जिनके पास से ड्रग्स बरामद किए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *