Home > पूर्वी उ०प्र० > एनडीआरऍफ़ ने साधु-संतों को बताये कोरोना से बचाव के उपाय और साथ साथ मुमुक्षु भवन का किया सेनीटाईजेशन

एनडीआरऍफ़ ने साधु-संतों को बताये कोरोना से बचाव के उपाय और साथ साथ मुमुक्षु भवन का किया सेनीटाईजेशन

वाराणसी ।11 एनडीआरएफ कमांडेड मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन में एनडीआरएफ़ की टीमें वाराणसी के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना जागरूकता कार्यक्रम कर रही है इसी कड़ी में दिनांक 14 अप्रैल को एनडीआरएफ़ की टीम ने वाराणसी के अस्सीघाट स्थित “मुमुक्षु भवन” में साधु–संतों के लिए कोरोना जागरूकता कार्यक्रम के साथ साथ मुमुक्षु भवन का सेनिटाईजेशन भी किया।एनडीआरएफ़ की टीम ने कोरोना वायरस संबंधी बचाव उपायों के बारे में बताया और उनके दैनिक जीवन में वैयक्तिक स्वच्छता आदि के बारे में समझाया । 

जागरूकता कार्यक्रम के तहत एनडीआरएफ़ ने सभी सन्यासी , साधु – संतों को हाथ धोने के तरीके, सोशल डिस्टेन्सिंग और कोरोना बचाव उपायों के बारे में बताया । इसके अतिरिक्त एनडीआरएफ़ की टीम ने मास्क के उचित प्रयोग तथा दैनिक जीवन के दौरान कोरोना माहमारी संबंधी बरती जाने वालीं सावधानियों आदि के बारे में भी बताया ।
कोरोना महामारी की दूसरी लहर और अधिक तेज़ी से वाराणसी जनपद में भी फैल रही है। जिसके कारण संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसलिए सभी की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि कोरोना बचाव के नियमों का उचित ढंग से पालन करें और प्रशासन को सहयोग करें। जिससे हम अपने परिवार ओर समाज को सुरक्षित रख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *