Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > गोवा पुलिस चौकी पर तैनात दरोगा देवेंद्र नाथ पांडे का सराहनीय कार्य भूखे प्यासे को खाना खिलाना उनका पहला प्रथमिक

गोवा पुलिस चौकी पर तैनात दरोगा देवेंद्र नाथ पांडे का सराहनीय कार्य भूखे प्यासे को खाना खिलाना उनका पहला प्रथमिक

 

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा (गोण्डा) । संकट की इस घड़ी मे जहा पूरा विश्व कोरोना महामारी की गिरफ्त मे है वही कहोबा पुलिस चोकी पर तैनात दरोगा देवेंद्रनाथ पांडे लाकडाउन के नियमो का पालन कराने के साथ ही साथ भूखे प्यासे लोगो को खाना पानी भी उपल्बध करवाते है। दरोगा देवेंद्र पांडे से जब इस समय कोरोना वायरस के समस्याओ को लेकर कुछ जानकारी चाही तो उन्होने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है । दरोगा देवेंद्र पांडे कहते है कि मुझे जो कुछ भी अनुशासन वा संस्कार मिला मेरे पिता जी भाई से मिला पिता जी एक साधारण किसान थे ओर मेरी शिक्षा कक्षा आठ तक गाव के जूनियर हाईस्कूल से हुई ओर जब मै पुलिस विभाग मे सन 1981 मे भर्ती हुआ तो पिता जी अशिक्षित होने के चलते उन्होने कहाथा कि बेटा नर सेवा ही नारायण की सेवा है ।59 वर्षीय दरोगा देवेंद्र पांडेय कहते हैं कि विगत 2 साल से थाना व डायल 112 मिलाकर लगभग 4 वर्षों से इसी थाना क्षेत्र में तैनाती है मुझे एहसास ही नहीं हो रहा है कि मैं घर परिवार से दूर हूं ।संकट की इस घड़ी मै परिवार को ईश्वर के भरोसे छोड़ दिया हू वर्दी पहनने के बाद फर्ज ओर धर्म दोनो निभाता हू इस समय 24 घंटे की ड्यूटी के दोरान बमुश्किल से 4या 5 घंटे सो पाता हू चोकी क्षेत्र मे जरूरतमंदो की सेवा कर बहुत ही संतुष्टि मिलती है आज इसी की देन है कि सिपाही से पदोन्नति मिलकर दरोगा बन गया हू ।क्षेत्र के लोग कहते हैं आकाश श्रीवास्तव, राजन शुक्ला, शैलेंद्र चौधरी नाथूराम चौधरी संतोष पांडे तुगं नाथ पांडे, विजय प्रकाश दुबे पप्पू तिवारी आदि लोगों ने बताया कि दरोगा देवेंद्र पांडे सरल व कड़क दोनों मिजाज के हैं कभी क्षेत्र में लोगों को दुलराते भी रहते हैं परिस्थितियों को देखकर कड़क मिजाज का भी रुख अख्तियार भी कर लेते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *