Home > पूर्वी उ०प्र० > गोरखपुर > आज शुभ संयोगों के साथ लगेगा कोरोना का मंगल टीका

आज शुभ संयोगों के साथ लगेगा कोरोना का मंगल टीका

गोरखपुर। गोरखपुर जिले में कोरोना महामारी के पांव पसारने के नौ माह बाद वह शुभ घड़ी आ गई, जिसका सभी को इंतजार था। शुभ मंगल के बीच आज छह बूथों पर 600 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। हर बूथ पर 11-11 वायल (110-110 डोज) भेज दिया गया है। 10 नोडल अधिकारियों को निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सीएमओ डॉ. सुधाकर पांडेय ने बताया कि सुबह 11:30 बजे टीकाकरण का ऑनलाइन शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इसका सीधा प्रसारण सभी बूथों पर किया जाएगा। इसके बाद ही टीकाकरण अन्य जगहों पर शुरू होगा। उन्होंने बताया कि कोरोना से बचाव का सुरक्षा कवच (वैक्सीन) देने में सफाई कर्मियों को प्राथमिकता दी जाएगी।बताया कि सभी बूथों पर इमरजेंसी दवाओं की किट पहुंचा दी गई है। हर केंद्र पर विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे। टीकाकरण के बाद 30 मिनट तक निगरानी में रखा जाएगा। तबीयत खराब होने पर तत्काल बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजा जाएगा। इसके लिए 10 बेड आरक्षित किए गए हैं।
16 शुभ संयोगों के साथ लगेगा कोरोना का मंगल टीका
कोरोना महामारी के बीच आज (16 जनवरी) का दिन इतिहास बन जाएगा। इसी दिन कोरोना पर सबसे बड़ा वार होगा। इस ऐतिहासिक दिन को ज्योतिष विद्वान भी बेहद सुखद और खास बता रहे हैं। ग्रहों के संयोग से भी यह दिन शानदार है। ज्योतिष विद्वानों का मत है कि 16 जनवरी को 16 शुभ संयोग बैठ रहे हैं। इसमें वैक्सीनेशन फलदायी साबित होगा। ज्योतिष विद्वानों के मुताबिक, आज विनायक चतुर्थी है, जिसे विघ्नहर्ता और मंगलकर्ता भगवान गणेश का खास दिन माना जाता है। 16 का अंक भी ज्योतिष गणित की गणना में बेहद अद्भुत संयोग बना रहा है।
 जिले में 26 अप्रैल को मिला था कोरोना का पहला केस
जिले में कोरोना का पहला केस 26 अप्रैल को मिला था। इसके बाद से लगातार मामले बढ़ते चले गए। इस बीच 15 जनवरी तक 353 मौतें भी हो चुकी हैं। 21 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। अब लोगों की उम्मीदें टीके पर टिक गईं हैं। इसे स्थायी समाधान माना जा रहा है।
शासन से होगी तिथि निर्धारित
सीएमओ ने बताया कि 16 जनवरी के बाद टीका कब लगाया जाना है। इसकी तिथि अभी नहीं बताई गई है। यह जानकारी शासन की ओर से दी जाएगी। खुद विभाग तिथि का चयन नहीं करेगा।
 रेलवे अस्पताल भी तैयार, लेकिन आज नहीं होगा टीकाकरण
प्रथम चरण में रेलवे मुख्यालय गोरखपुर सहित लखनऊ, वाराणसी और इज्जतनगर मंडल के 1311 चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ (हेल्थ केयर) को टीका लगाया जाएगा। गोरखपुर में 595 कर्मी चिह्नित किए गए हैं। गोरखपुर में ललित नारायण मिश्र केंद्रीय रेलवे अस्पताल को टीका केंद्र बनाया गया है। केंद्र में दो बूथ तैयार हैं। प्रशिक्षित कर्मी टीका लगाने के लिए तैयार हैं। हालांकि, रेलवे अस्पताल में पहले दिन टीका लगाने के लिए कोई दिशा-निर्देश नहीं मिला है।
इन बूथों पर होगा टीकाकरण
बीआरडी मेडिकल कॉलेज का स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग
जिला महिला अस्पताल
जिला अस्पताल
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहजनवां
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपराइच
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैंपियरगंज
इनको नहीं लग सकती वैक्सीन
18 साल से कम आयु के लोगों को
बहुत तेज बुखार होने पर
गर्भवती को
खून की बीमारी वाले मरीजों को
स्तनपान कराने वाली महिलाओं को
सर्वर रहा फेल, नहीं पहुंची सूचना, फोन पर दी गई जानकारी
सीएमओ डॉ. सुधाकर पांडेय ने बताया कि वैक्सीन पूरी सुरक्षित है। इसका असर नए स्ट्रेन पर भी है। घबराने की कोई जरूरत नहीं है। टीका लगने के बाद किसी-किसी को हल्का बुखार, मिचली आ सकती है। हर केंद्र पर विशेषज्ञ डॉक्टर तैनात किए गए हैं।
 देर शाम शासन की ओर से वीडियो कांफ्रेंसिंग हुई। इसमें टीकाकरण से संबंधित जानकारियां पूछी गई। इस बीच कई जिलों से कोविन पोर्टल के जरिए मैसेज न देने की जानकारी मिली। इस पर शाम को ही शासन से निर्देश हुआ कि सभी को फोन से सूचना दी जाए। सभी की सूची भी नोडल अधिकारियों को भेज दी जाए। इसके बाद से सभी नोडल अधिकारियों को सूची भेजी गई। साथ ही फोन पर सभी को सूचना दी गई है। उन्हें समय से पहुंचने के लिए कहा गया। बूथ संख्या भी बताई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *