Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > समूह ने जिला अधिकारी से धानेपुर में अंत्येष्टि स्थल बनाए जाने की, की मांग,,

समूह ने जिला अधिकारी से धानेपुर में अंत्येष्टि स्थल बनाए जाने की, की मांग,,

अवध की आवाज
ब्यूरो चीफ , गोंडा
विनोद कुमार सिंह,,

गोण्डा। बताते चले कि शनिवार को नीलम महिला स्वयं सहायता समय धानेपुर ने जिलाधिकारी को संबोधित एक मांग पत्र खण्ड विकास अधिकारी मुजेहना को दिया व अनुरोध करते हुए अवगत कराया कि धानेपुर ग्राम पंचायत जो अब ग्राम पंचायत से नगर पंचायत की तरफ अग्रसर है लेकिन इस ग्राम पंचायत में एक भी अंत्येष्टि स्थल नहीं है ग्राम पंचायत में यदि किसी के यहां यदि किसी का स्वर्गवास हो जाता है तो शव के दाह संस्कार करने में परिजनों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। बरसात व ठंड के मौसम में मृतक के परिजनों व उनके साथ शामिल लोगों को उस दुख भरी घड़ी में और भी कठिन मुश्किलों का सामना करना पड़ता है । दाह संस्कार के लिए विसुही नदी के तट सहित अन्य कई स्थलों पर ले जाना पड़ता है जहां पर एक हैंडपम्प भी दूर-दूर तक नहीं होता है। दाह में गये लोगों को स्नान करने हेतु कई किलोमीटर दूर जाकर किसी के नल से स्नान करने के लिए मजबूर होते हैं । उक्त समस्याओं के बारे में समूह की अध्यक्ष नीलम व अन्य पदाधिकारी व सदस्य गीता पटवा, रुचि, रूबी नाई, नीतू देवी, गुड़िया, मंजू देवी, सीमा देवी, पुष्पा देवी, माया देवी ने विस्तार पूर्वक खंड विकास अधिकारी मनोज कुमार को अवगत कराया इस पर उन्होंने समूह से कहा कि वह अतिशीघ्र इसका निराकरण कराएंगे। इस दौरान एडीओ आईएसबी रिज़वानुल हक, बीएमएम कुलदीप सिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *