Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > पूर्व विधायक आरिफ अनवर हासमी के गोण्डा की सम्पत्ति पर चला प्रशासन का डंडा ।

पूर्व विधायक आरिफ अनवर हासमी के गोण्डा की सम्पत्ति पर चला प्रशासन का डंडा ।

मोहम्मद खालिद

खोड़ारे गोण्डा। रविवार दिन में ग्यारह बजे जिलाधिकारी बलरामपुर के निर्देशानुसार गोण्डा की सम्पत्ति जिसमे केशव नगर ग्रांट पश्चिमी में लगभग 90 बीघा खेत व अब्दुल गफ्फार बालिका इंटर कॉलेज सीताराम पुर ग्रांट में बना लगभग 22कमरा व गौरा चौकी बाजार में मसकनवा रोड पर बना लगभग 260 वर्ग मीटर आवासीय घर को कुल मिलाकर लगभग 17 करोड़ की सम्पत्ति उपजिलाधिकारी मनकापुर व क्षेत्राधिकारी मनकापुर तथा खोडारे व छपिया पुलिस कर्मियों की उपस्थिति में कुर्क करने की कार्यवाही उपजिलाधिकारी मनकापुर के द्वारा किया गया है ।उपजिलाधिकारी मनकापुर ने बताया कि इनके ऊपर कई गम्भीर धारा में गुंडाएक्ट सहित अन्य मुकदमे बलरामपुर जिले में चल रहे है जिसमे जिला अधिकारी बलरामपुर की निर्देशानुसार जिलाधिकारी गोण्डा ने सम्पत्ति को कुर्क करने की आदेश दिया था इसका रिपोर्ट हम गोण्डा जिलाधिकारी गोण्डा को प्रेषित कर देंगे बताते चले कि इससे पहले भी पूर्व विधायक आरिफ अनवर हासमी की बलरामपुर की सम्पत्ति बलरामपुर प्रसासन द्वारा कुर्की की कार्यवाही हुवा था ।इस टीम मे जिलाविद्यालय निरीक्षक गोण्डा ने विद्यालय कुर्की के एवज में नामित कुकनगर ग्रांट के माता प्रसाद इंटर कालेज के प्रिंसिपल कृष्ण किशोर सिंह के सुपुर्द विद्यालय संचालन के लिए किया गया इस टीम में प्रभारी निरीक्षक खोडारे प्रमोद कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक छपिया सन्तोष कुमार तोमर चौकी प्रभारी सत्येंद्र वर्मा सहित पुलिसबल के साथ राजस्व कर्मी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *