Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > मोतीगंज थाना पुलिस ने अयोध्या के फैसले को लेकर क्षेत्रवासियों से अमन चैन बनाए रखने की अपील

मोतीगंज थाना पुलिस ने अयोध्या के फैसले को लेकर क्षेत्रवासियों से अमन चैन बनाए रखने की अपील

राकेश कुमार सिंह
मोतीगंज गोंडा। मोतीगंज थाना पुलिस ने क्षेत्र के छजवा बाजार में क्षेत्रवासियों के साथ सोमवार को अयोध्या के फैसले को लेकर क्षेत्रवासियों से अमन चैन बनाए रखने की अपील की। तथा आपसी सौहार्द कायम रखने के लिए थाना प्रभारी निरीक्षक आर पी सोनकर के नेतृत्व में बैठक हुई। जिसमें अयोध्या मामले पर आने वाले कोर्ट के फैसले को लेकर पुलिस पूरी तरह से सतर्क है । थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। माननीय उच्च न्यायालय का सभी संप्रदाय के लोगों को सम्मान करना चाहिए। यह संबोधन में हुई बैठक में कही गई। पुलिस ने क्षेत्र में सौहार्द भाईचारे की अपील करते हुए, कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह न फैलाएं । अफवाह फैलाने वालों पर कार्यवाही होगी। थाना प्रभारी निरीक्षक ने लोगों से कहा कि अगर किसी भी प्रकार का कोई भी अराजक तत्व माहौल खराब करने की कोशिश करता है। तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें ।उन्होंने कहा कि हमें त्यौहारों में एकता की मिसाल पेश करनी चाहिए। त्यौहार सभी धर्मों के लिए एक होता है तथा त्यौहार लोगों के लिए खुशियां एवं भाईचारे का संदेश देते हैं। अयोध्या मामले का निर्णय को लेकर चर्चा किया गया और कहा गया कि कोई किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक टिप्पणी या संदेश भड़काऊ भाषण का प्रयोग न करें। सोशल मीडिया के जरिए माहौल बिगाड़ने के तथ्य साझा ना करें। प्रभारी निरीक्षक ने मोहल्ले एवं आसपास के क्षेत्रों में भाईचारा और सौहार्द का माहौल बनाए रखने की अपील की। वही उन्होंने कहा कि इसमें अराजकता फैलाने का प्रयास करने या खलल डालने वाले असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा। थाना प्रभारी ने क्षेत्रीय नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र में यदि किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना की आशंका हो। तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। जिससे समय रहते मामले का समाधान किया जा सके। पुलिस ने थाना क्षेत्र के क्षेत्रवासियों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *