Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > जिला अस्पताल में विधिक सहायता एवं जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन।

जिला अस्पताल में विधिक सहायता एवं जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन।

गोण्डा। गोण्डा उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश श्री मयंक कुमार जैन के आदेशानुसार तथा श्री जितेंद्र गुप्ता अपर जिला जज/ एफटीसी की अध्यक्षता में तथा श्री नितिन श्रीवास्तव अपर जिला जज/ एफटीसी एवं श्री कृष्ण प्रताप सिंह सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं सुश्री आरोमा रमन पाइसेस व सुश्री कृति किशोर अपर सिविल जज जू०डि० की उपस्थिति में 10 अक्टूबर, 2021 को संपूर्ण भारतवर्ष में 02 अक्टूबर, 2021 से 14 नवंबर, 2021 तक मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के अनुसरण में विधिक सेवा व सहायता गतिविधियों को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से जिला अस्पताल गोंडा में मानसिक स्वास्थ्य रिवर्स पर मानसिक स्वास्थ्य अधिनियम एवं मानसिक रूप बीमार व्यक्तियों के अधिकार पर विधिक सहायता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। विधिक साक्षरता शिविर में जितेंद्र गुप्ता अपर जिला जज/ एफटीसी द्वारा मानसिक रूप से बीमार व्यक्तियों के अधिकार एवं अन्य विधिक जानकारी आम जन को बताई गई। आगे बताते चलें कि इस अवसर पर श्री नितिन श्रीवास्तव अपर जिला जज/ एफटीसी तथा श्री कृष्ण प्रताप सिंह सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं सुश्री अरोमा रमन पाइसेज तथा सुश्री कृति किशोर अपर सिविल जज जू0डी0 द्वारा आमजन को मानसिक स्वास्थ्य अधिनियम एवं मानसिक रोगों से बचाव के तरीके एवं मानसिक बीमारी से ग्रस्त व्यक्तियों के अधिकार एवं अन्य विधिक जानकारी दी गई। इस अवसर पर डॉ0 घनश्याम सिंह प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक, राधेश्याम केसरी मुख्यचिकित्सा अधिकारी, उमेश कुमार मनोसामाजिक कार्यकर्ता, डॉ0 नूपुर पाल मनोचिकित्सक0 दीपमाला गुप्ता कम्युनिटी नर्स0 रवि कांत शुक्ला, डॉ0 पी0पी0 जायसवाल एवं पराविधिक स्वयंसेवक, प्रभुनाथ, संजय, कन्हैयालाल, इरफान, महेश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लिपिक मुकेश वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *