Home > पूर्वी उ०प्र० > राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर सम्बन्धी कार्य 16 मई 2020 से प्रारम्भ किया जायेगा।

राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर सम्बन्धी कार्य 16 मई 2020 से प्रारम्भ किया जायेगा।

बलरामपुर। अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार शुक्ल ने बताया कि सरकारी गजट के अनुसार भारत की जनगणना 2021 के प्रथम चरण अर्थात मकान सूचीकरण एवं मकान गणना तथा राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) कर अद्यतनकरण किये जाने सम्बन्धी कार्य 16 मई 2020 से 30 जून, 2020 के दौरान किया जायेगा। मास्टर ट्रेनर श्री आशीष कुमार भूषण एवं दिनेश कुमार यादव ने प्रशिक्षण में फील्ड ट्रेनरो की तैनाती, प्रगणक सुपरवाइजर की तैनाती एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में भारत सरकार जनगणना कार्य निदेशालय, उ0प्र0 द्वारा जारी दिशा निर्देशों को अवगत कराया गया। जिला जन गणना अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक दिनांक 04 जनवरी, 2020 तक फील्ड ट्रेनर का चयन कर डाटा संबन्धित विभागों से मांगा गया। साथ में जिले के समस्त कर्मचारियों एवं अध्यापकों का डाटा संबन्धित विभाग से 15 जनवरी, 2020 तक अनिवार्य रूप से जिला जनगणना कार्यालय, बलरामपुर में प्राप्त कराने का निर्देश दिये गये है। 68 फील्ड ट्रेनर का डाटा सी0एम0एम0एस0 पोर्टल पर अपलोड करने हेतु जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को निर्देशित किया गया है। जनपद में 4,389 प्रगणक ब्लाकों के लिये 4,827 प्रगणक (कर्मचारी एवं शिक्षक) तथा 805 सुपरवाइजर (वरिष्ठ कर्मचारी एवं वरिष्ठ अध्यापक) की ड्यिूटी लगाने का निर्देश समस्त विभागों को दिया गया। जिले के नोडल अधिकारी के रूप में महेन्द्र कुमार कनौजिया जिला विद्यालय निरीक्षक को नामित किया गया है।

                          इस अवसर पर मुख्य रूप से तीनों तहसील के उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, रजिस्टार, कानून-गो, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी संजीव कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी/जिला विद्यालय निरीक्षक महेन्द्र कुमार कनौजिया, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, बलरामपुर, तुलसीपुर, उतरौला एवं पचपेड़वा तथा समस्त ब्लाकों के खण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी के प्रतिनिधि, प्रधान सहायक साधुराम कलेक्ट्रेट बलरामपुर उपस्थित रहे।



                                                          ...........

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *