Home > पूर्वी उ०प्र० > चाइल्ड ट्रैपकिंग के संबन्ध में जनपद स्तरीय संवाद/गोष्ठी का हुआ आयोजन

चाइल्ड ट्रैपकिंग के संबन्ध में जनपद स्तरीय संवाद/गोष्ठी का हुआ आयोजन

बलरामपुर। आज दिनांक 09 जनवरी, 2020 को किशोर-किशोरी शक्तिकरण एवं बाल विवाह की रोकथाम हेतु जिलाधिकारी, बलरामपुर की अध्यक्षता में गठित डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स एवं सार्वभौमिक मानव कृषि विकास संस्थान महमूद नगर गुगौली, जनपद बलरामपुर के तत्वाधान में आयोजित चाइल्ड ट्रैपकिंग के संबन्ध में जनपद स्तरीय संवाद/गोष्ठी का आयोजन विकास भवन सभागार बलरामपुर में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मा0 विधायक तुलसीपुर श्री कैलाश नाथ शुक्ल जी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उन्होंने कहा कि जनपद के समस्त संबन्धित विभागों से समन्वय स्थापित कर कार्ययोजना तैयार कर मानव तस्करी पर लगाम लगाया जाए और मानव तस्करी कर रहे अपराधियों पर कानूनी कार्यवाही करते हुये कठोर से कठोर कार्यवाही की जाए।

  इस अवसर पर  विभिन्न विभागों/स्वैच्छिक संस्थाओं से आये हुये अधिकारियों/प्रतिभागियों को जिला प्रोबेशन अधिकारी, बलरामपुर सतीश चन्द्र द्वारा बाल विवाह से संबन्धित कार्ययोजना/एजेण्डा बिन्दुओं को उपलब्ध कराते हुये उपस्थित प्रतिभागीगण को बाल विवाह की रोकथाम एवं मानव तस्करी के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया, विभिन्न विभागों/स्वैच्छिक संस्थाओं से आये हुये अधिकारियों/प्रतिभागियों द्वारा उक्त मुद्दों पर चर्चा की गयी तथा एक रणनीति बनाकर बाल विवाह जैसी कुप्रथा एवं मानव तस्करी को रोकने की बात कही गयी। समिति द्वारा सार्वभौमिक संस्था के निदेशक राजेश मणि को मानव तस्करी के संबन्ध में विभिन्न विभागों के समन्वय से एक कार्ययोजना तैयार कर जिला प्रोबेशन अधिकारी को उपलब्ध कराने की बात कही गयी ताकि जनपद बलरामपुर मंे मानव तस्करी की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा सके।

इस अवसर पर मा0 विधायक तुलसीपुर श्री कैलाश नाथ शुक्ल जी, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चन्द्र, प्रदीप कुमार द्विवेदी सह परिवीक्षा अधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई, बलरामपुर, राहुल सिंह, असिस्टेन्ट कमाडेन्ट, एस0एस0बी0 बलरामपुर, एके0 सिंघल उप मुख्य चिकित्साधिकारी, के0एम0 पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी, वेद प्रकाश चैधरी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, अरविन्द जिला विद्यालय निरीक्षक(प्रतिनिधि), ममता सिंह यादव, एसआई महिला थाना, दीपिका तिवारी जिला समन्वयक महिला शक्ति केन्द्र, अमित कुमार पाठक, जिला समन्वयक, ममता हेल्थ इन्स्टीट्यूट, बलरामपुर, मनोज शर्मा, राजेश मणि सार्वभौमिक मानव कृषि विकास संस्थान, बद्री विशाल तिवारी, सुनील कुमार व अन्य लोग उपिस्थत रहे।

                                      

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *