Home > पूर्वी उ०प्र० > आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में असत्यापित परिवारों का होगा सत्यापन

आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में असत्यापित परिवारों का होगा सत्यापन


रिपोर्टर संदीप

बलरामपुर । जिले में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सर्वेक्षण अभियान चलाकर असत्यापित परिवारों का पुनः सर्वेक्षण किया जाएगा। इसके तहत माइक्रोप्लान बनाकर डाटा प्रोफार्मा के जरिए बचे हुए लाभार्थियों का सर्वे किया जाएगा। माह के अंत तक सर्वे का काम पूरा करके रिपोर्ट शासन को भेजी जानी है जिससे सभी को योजना का लाभ मिल सके।
गुरूवार को जानकारी देते हुए आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य के नोडल अधिकारी डा. कमाल अशरफ ने बताया सामाजिक, आर्थिक, जाति जनगणना 2011 के आंकड़ों के अनुसार जिले में योजना का लाभ लोगों को दिया जा रहा है। शासन के आदेश पर लाभार्थियों की सूची के हिसाब से सर्वे कर सत्यापित परिवारों के सत्यापन का काम जनवरी माह में पूरा किया जाना है। इस काम में आशा कार्यकर्ताओं को लगाया जाएगा। योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक डा. आलोक चैधरी ने बताया सामाजिक, आर्थिक, जाति जनगणना 2011 के आंकड़ों के हिसाब से आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य के लाभार्थियों की सूची बनाई गई थी। पिछले वर्षों में हुई सर्वे में बहुत से ऐसे परिवार हैं, जिनका अनेक कारणों से सत्यापन नहीं हो पाया है। शासन के आदेश पर जनवरी 2020 में इनके सत्यापन का कार्य किया जाना है। सर्वे के लिए विभाग माइक्रो प्लान बना रहा है। उन्होंने बताया इस कार्य के लिए डाटा प्रोफार्मा प्रिंट करा कराया जा रहा है। 10 जनवरी तक या प्रोफार्मा आशा कार्यकर्ताओं को दे दिया जाएगा। सर्वे और सत्यापन का काम 25 जनवरी तक चलेगा। 31 जनवरी तक आशा द्वारा किये गये सर्वेक्षण की सर्वेक्षण शीट जनपद स्तर पर इकट्ठा की जाएगी। ये सर्वेक्षण शीट 01 फरवरी से 15 फरवरी के बीच हर हाल में विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। जिला सूचना प्रबंधक विदेह पाण्डेय ने बताया सर्वे में किसी भी तरह से योजना में नए नाम नहीं जुड़ेंगे। इसमें वही नाम रहेंगे जो सामाजिक, आर्थिक, जाति जनगणना 2011 के आंकड़ों के हिसाब से पहले से सूची में दर्ज हैं। अब केवल उन परिवारों का सत्यापन किया जा रहा है, जो योजना की सूची में तो हैं, पर औपचारिकता पूरी ना होने के कारण योजना के लाभ से वंचित हैं। सत्यापन के बाद उनकी सभी औपचारिकताएं पूरी होने पर उन्हें योजना का लाभ मिलने लगेगा।
-अस्पताल की पर्ची पर भी होगा लाभार्थी का नाम
जिला सूचना प्रबंधक विदेह पाण्डेय ने बताया योजना के तहत सभी अस्पतालों में बनने वाली मरीज की पर्ची में एक कॉलम होगा, जिसमें लिखा होगा कि मरीज आयुष्मान भारत योजना का लाभार्थी है या नहीं। यदि वह लाभार्थी होगा, तो उसे इलाज में प्राथमिकता दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *