Home > ई-पेपर2 > डीएम गोण्डा के निर्देश पर चारू ग्राम पंचायत चारू की जांच करने पहुचे जिला कृषि अधिकारी को ग्रामीणों की नाराजगी का करना पड़ा सामना

डीएम गोण्डा के निर्देश पर चारू ग्राम पंचायत चारू की जांच करने पहुचे जिला कृषि अधिकारी को ग्रामीणों की नाराजगी का करना पड़ा सामना

छपिया। डीएम कैप्टन प्रभान्सु श्रीवास्तव के निर्देश पर चारू ग्राम पंचायत चारू की जांच करने पहुचे जिला कृषि अधिकारी जगदीश प्रसाद यादव को ग्रामीणों की नाराजगी का सामना करना पड़ा। गांव के तमाम निर्वाचित सदस्यों व अन्य लोगों ने डीएम को शपथ पत्र देकर गांव के प्रधान व सचिव की मिलीभगत से तमाम अनिमितता करने का आरोप लगाकर कर जांच कराने की मांग की थी। जिस पर डीएम ने जिला कृषि अधिकारी को जाँच अधिकारी नामित किया था। बार बार समय देने के बाद क ई महीने तक जांच करने नहीं आये। जिसकी शिकायत पुनः डीएम से किया। डीएम ने सख्त लहजे में कहा तब जांच करने शुक्रवार को पहुंच। कुछ शिकायत करता वहां जब पहुंचे तो आरोप है कि सचिव राधे रमण प्रजापति, ग्राम प्रधान जरीना वहां नहीं आयी बल्कि उनके पति शफीक, रोजगार सेवक शिमला श्रीवास्तव, शिकायतकर्ता राम कुमार वर्मा, विजय प्रताप वर्मा, राम अजोर, अमित श्रीवास्तव व अन्य लोग उपस्थति हुए लेकिन जांच अधिकारी ने बिना कोई जांच किये ही महज खाना पूर्ति करके वापस चले गये। ग्रामीण जांच न होने से खासे नाराज देखे। नाराज सदस्यों ने कहा कि जो हम लोग शपथ पत्र में शिकायत किये थे उस बिन्दु पर कोई जांच नहीं हुई। सभी लोगों ने कहा कि अब इसकी शिकायत सीएम योगी आदित्य नाथ को पत्र भेजकर उच्चाधिकारी की देखरेख में कराने की मांग की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *