Home > अपराध समाचार > हेड कांस्टेबल ने मासूम बच्ची से की रेप की कोशिश

हेड कांस्टेबल ने मासूम बच्ची से की रेप की कोशिश

रामपुर | यूपी के रामपुर जिले में एक वर्दीधारी ने पूरे महकमें को शर्मशार कर डाला। यहां एक चौकी में तैनात एक हेड कांस्टेबल ने मासूम बच्ची के साथ चौकी के भीतर रेप करने का प्रयास किया । चीखने की आवाज सुनकर एक व्यक्ति ने जब चौकी का गेट खोलने की कोशिश की तो गेट अंदर से बंद मिला। आनन-फानन में युवक ने अन्य लोगों को बुलाया लेकिन गेट नहीं खुला तो आक्रोशित लोगों ने गेट तोड़ दिया। अंदर का नजारा देख सबके होश उड़ गए। इतने में हेड कांस्टेबल सबको धमकाने लगा और गलियां देते हुए मौके से फरार हो गया। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस कप्तान को दी। कप्तान ने आरोपी सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और निलंबित करने के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस ने आरोपी हेड कांस्टेबल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के केमारी थाना क्षेत्र के चौकी भवरका गांव का है। ग्रामीणों के अनुसार इस चौकी पर तेजवीर सिंह नाम का एक दारोगा तैनात है।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव की एक 6 वर्षीय मासूम बच्ची को चौकी इंचार्ज ने चौकी के अंदर बुलाया था। पीड़ित बच्ची के पिता ने बताया कि शनिवार की शाम को वह उधर से गुजर रहे थे तभी चौकी के भीतर से एक बच्ची के चीखने की आवाज आयी। आवाज सुनकर वह खिड़की से झांकने लगे तो अंदर का नजारा देख उसके होश उड़ गए। बच्ची के पिता ने शोर मचाया और ग्रामीणों को बुलाया तो चौकी का गेट अंदर से बंद था। ग्रामीणों ने गेट धक्का मारकर खोला तो चौकी के अंदर मासूम बिना कपड़ों के थी। दारोगा भी उसके साथ जबरदस्ती कर रहा था। पास में एक तेल की शीशी भी रखी थी। जब गांव वालों ने दारोगा को पकड़ने की कोशिश की तो वह सर्विस पिस्टल लहराने लगा। दबंग पुलिसकर्मी ने ग्रामीणों को धमकी दी कि जहां शिकायत करनी है कर दो मैं किसी से नहीं डरता। ये बात कहते हुए आरोपी दारोगा मौके से फरार हो गया। घटना के बारे में कुछ लोगों ने एसपी को बताया।
उन्होंने दारोगा के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।इसके बाद एडिशनल एसपी ने घटना स्थल पर जाकर पूछताछ की। उन्होंने मासूम बच्ची को मेडिकल के लिए लड़की को ज़िला अस्पताल भेजवाया। फिलहाल हेड कांस्टेबिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसके निलंबन की कार्रवाई हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *