Home > व्यापार > रिलायंस इंडस्ट्रीज दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा ब्रांड

रिलायंस इंडस्ट्रीज दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा ब्रांड

नई दिल्ली, (वेबवार्ता)। अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज आईफोन निर्माता कंपनी एप्पल के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ब्रांड बन गई है। इसका पता ‘फ्यूचरब्रांड इंडेक्स 2020’ की ताजा रिपोर्ट से लगता है। फ्यूचरब्रांड ने 2020 की सूची को जारी करते हुए कहा, ‘सबसे लंबी छलांग दूसरे स्थान के लिए लगाई गई है. रिलायंस इंडस्ट्रीज हर पैमाने पर खरी उतरी.’ रिपोर्ट में रिलायंस के बारे में कहा गया है कि यह भारत की सबसे अधिक लाभ कमाने वाली कंपनियों में से एक है। इसके मुताबिक, ‘कंपनी की ‘बहुत अधिक इज्जत’ है और ‘नैतिक रूप से काम करती है। इसी के साथ कंपनी ‘नए प्रोडक्ट’ और ‘ग्राहकों को बेहतर अनुभव’ देने में जुटी है. लोगों का कंपनी के साथ एक ‘मजबूत भावनात्मक’ रिश्ता है। फ्यूचरब्रांड एक ग्लोबल ब्रांड ट्रांसफॉर्मेशन कंपनी है। यह पिछले छह साल से यह सूचकांक पेश कर रही है। उसने कहा कि रिलायंस की सफलता का श्रेय मुकेश अंबानी को दिया जाना चाहिए. उन्होंने कंपनी को भारतीयों के लिए ‘एक मेगास्टोर’ की तरह ‘वन स्टॉप’ दुकान के तौर पर नई पहचान दी है। रिपोर्ट में कहा गया है, ‘आज कंपनी ऊर्जा, पेट्रोकेम, कपड़ा, प्राकृतिक संसाधन, खुदरा और दूरसंचार क्षेत्र में सक्रिय है. गूगल और फेसबुक जैसे वैश्विक दिग्गजों ने उसमें हिस्सेदारी खरीदी है. अगले साल कंपनी सूचकांक में शीर्ष स्थान पर हो सकती है। इस रिपोर्ट के अनुसार, ‘फ्यूचर ब्रांड इंडेक्स वैश्विक धारणा पर आधारित है, जो पीडब्ल्यूसी ग्लोबल 100 कंपनियों को वित्तीय मजबूती के बजाय मार्केटकैप के आधार पर देखती है. इसमें इस बात पर जोर दिया जाता है कि कंपनी दुनिया के आगे अपनी पहचान कैसे बनाती है। इस सूची में एएल शीर्ष पर है. जबकि सैमसंग तीसरे स्थान, एनवीडिया चैथे, मोताई पांचवें, नाइकी छठे, माइक्रोसॉफ्ट सातवें, एएसएमएल आठवें, पेपाल नवें और नेटफ्लिक्स दसवें स्थान पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *