Home > व्यापार > कच्चे तेल की कीमत में भारी गिरावट, लेकिन पेट्रोल-डीजल का भाव स्थिर

कच्चे तेल की कीमत में भारी गिरावट, लेकिन पेट्रोल-डीजल का भाव स्थिर

नई दिल्ली (वेबवार्ता)। कोरोना-19 की महामारी से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में ऐतिहासिक गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, अमेरिका में कच्चे तेल का भाव शून्य डॉलर से भी कम यानी बोतल बंद पानी से कम करीब 77 पैसे प्रति लीटर हो गया है। वहीं, मंगलवार को पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। गौरतलब है कि पिछले 36 दिनों से तेल की कीमत में ऑयल कंपनियों ने कोई कटौती नहीं की है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमशः 69.59 रुपये, 76.31 रुपये, 73.30 रुपये और 72.28 रुपये प्रति लीटर के भाव पर ग्राहकों को मिल रहा है। वहीं, देश के चारों महानगर में डीजल भी क्रमशः 62.29 रुपये, 66.21 रुपये, 65.62 रुपये और 65.71 रुपये प्रति लीटर के भाव पर उपलब्ध है। उल्लेखनीय है कि साल की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव 67 डॉलर प्रति बैरल (30.08 रुपये) प्रति लीटर था। वहीं, 12 मार्च को जब देश में कोविड-19 के मामले की शुरुआत हुई तो कच्चे तेल का भाव 38 डॉलर प्रति बैरल (17.79 रुपये) प्रति लीटर हो गई, जबकि, 1 अप्रैल को कच्चे तेल का भाव गिरकर 23 डॉलर प्रति बैरल यानी 11 रुपये प्रति लीटर पर आ गई थी, जो शून्य डॉलर से भी नीचे आ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *