Home > अवध क्षेत्र > जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा समिति बैंकर्स की (डी0एल0आर0सी0) बैठकः

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा समिति बैंकर्स की (डी0एल0आर0सी0) बैठकः

अवध की आवाज हिंदी दैनिक समाचार गुड्डू मिश्रा ब्यूरो चीफ उन्नाव

उन्नाव। बैंकर्स लाभार्थियों से सकारात्मक व्यवहार रखते हुये बैंक खाता अधिक से अधिक खोलने के निर्देशः
जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमउन्अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय समीक्षा समिति बैंकर्स की (डी0एल0आर0सी0) बैठक की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि स्वयं सहायता समूह के बचत खाते व सी0सी0एल0 में बैकों द्वारा अच्छे से कार्य किया जाये, किसी भी तरह की शिकायत नहीं मिलनी चाहिये। उन्होंने कहा कि बैंक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के समूहों के खाते खोलने की प्रक्रिया में तेजी लायी जाये तथा नकारात्मक व्यवहार करके महिलाओं का मनोबल तोड़ा न तोड़ा जाये। उन्होंने कड़े शब्दों सम्बन्धित शाखा प्रबन्धकों को एक सप्ताह में सभी लम्बित पत्रावलियों का निस्तारण करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी द्वारा अधिक से अधिक किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड योजनांतर्गत आच्छादित करने एवं एन0आर0एल0एम0 में आ रहे लम्बित आवेदनों का 25 अक्टूबर से पहले निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया गया । जिले में पीएम स्वनिधि योजना एवं अन्य सरकारी योजनाओं में किए जा रहे प्रयासों के लिए अग्रणी जिला प्रबन्धक प्रशंसा की एवं सभी लक्ष्यों की शत प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित करने को कहा गया। उन्होंने एम0एस0एम0ई0 क्षेत्र के लाभार्थियों का शत-प्रतिशत खाता कैम्प लगाकर खोलने के निर्देश दिए।
बैठक में वार्षिक ऋण योजना 2021-22 एवं अन्य में प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र में प्रगति की समीक्षा की गई , फसली ऋण एवं किसान क्रेडिट कार्ड योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, उद्योग के अंतर्गत संचालित योजनाओं की प्रगति, खादी एवं ग्रामोद्योग योजना के अंतर्गत चलाई जा रही प्रगति आदि पर समीक्षा की गई।
अवध की आवाज आम जन की आवाज गुड्डू मिश्रा ब्यूरो चीफ उन्नाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *