Home > अवध क्षेत्र > संयुक्त किसान मोर्चा ने पूर्व में हुए समझौते पर अमल ना होने के विरोध में सौंपा ज्ञापन

संयुक्त किसान मोर्चा ने पूर्व में हुए समझौते पर अमल ना होने के विरोध में सौंपा ज्ञापन

सीतापुर। संयुक्त किसान मोर्चा ने आज शहीद पार्क सीतापुर में एकत्रित होकर पूर्व में संगठन व सरकार के बीच हुए समझौते पर अमल ना होने के विरोध के चलते संयुक्त किसान मोर्चा ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विश्वासघात दिवस मनाया और राष्ट्रपति को संबोधित एक 4 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। किसान मंच नेता शिव प्रकाश सिंह ने कहा कि कृषि कानूनों के विरुद्ध चल रहे आंदोलन मैं समझौते के समय कुछ बिंदुओं पर सरकार और किसान संगठनों के बीच सहमत बनी थी जिस के संबंध में 9 दिसंबर 2021 को कृषि एवं कल्याण मंत्रालय सचिव द्वारा लिखित पत्र भी भेजा गया था जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया था कि किसानों को एमएसपी मूल्य दिलाए जाने के लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा जिसमें संयुक्त किसान मोर्चा के प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाएगा किंतु अभी तक सरकार ने इस दिशा में कोई भी कदम नहीं उठाया है रिचा सिंह ने बताया कि समझौते में यह भी कहा गया था कि आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज किए गए मुकदमे वापस लिए जाएंगे और मुकदमे वापस लेने के संबंध में विभिन्न प्रदेशों की सरकारों ने अपनी सहमति भी प्रदान की थी। पिंदर सिंह सिद्धू ने बताया कि समझौते में कहा भी गया था कि सरकार सभी प्रदेश सरकारों और सभी विभागों से आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज मुकदमों को वापस लेने की बात करेगी। गोपाल सिंह ने कहा कि समझौते में यह भी उल्लेखित है कि बिजली बिल के संबंध में किसानों पर असर डालने वाले प्रावधानों पर संयुक्त किसान मोर्चा के प्रतिनिधियों से चर्चा करने के बाद ही बिल संसद में पेश किया जाएगा किंतु आज तक सरकार इस दिशा में एक कदम भी आगे नहीं बढ़ पाई है। आंदोलन के दौरान शहीद परिवारों की घोषणा सरकार द्वारा सार्वजनिक रूप से की गई थी किंतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लखीमपुर की घटना में किसानों के परिवारों को मुआवजा देने की बात तो कही गई लेकिन मुआवजा आज तक नहीं मिल पाया है वही दूसरी तरफ लखीमपुर की घटना में दोषी अजय मिश्र टेनी को ना तो गिरफ्तार किया गया और ना ही उन्हें बर्खास्त किया गया है। संयुक्त किसान मोर्चा ने अपनी उपरोक्त मांगों को लेकर आज जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर विश्वासघात दिवस मनाया और सरकार द्वारा पूर्व में किए गए समझौते पर तत्काल अमल करने की मांग की इस अवसर पर केएस यादव पिंदर सिंह सिद्धू गुरपाल सिंह सुरेश कुमार वर्मा सरदार निर्भय सिंह दिनेश शुक्ला अंबुज श्रीवास्तव डॉक्टर इस्लामुद्दीन राधेश्याम मौर्य राजू खान केशवराम मौर्य इमरान कृष्ण कुमार राकेश प्रभात गुप्ता आकिल दीपक मौर्य अखिलेश कुमार फिरोज अवधेश मौर्य सहित संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारी व क्षेत्रीय किसान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *