Home > अवध क्षेत्र > जिले में खुलेंगे 66 नए स्वास्थ्य उप केंद्र

जिले में खुलेंगे 66 नए स्वास्थ्य उप केंद्र

ग्रामीण क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्था को और बेहतर बनाने की पहल
रायबरेली। ग्रामीण क्षेत्रों की स्वास्थ्य व्यवस्था को और बेहतर बनाने के हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में जनपद में 66 नए स्वास्थ्य उप केन्द्र (सब सेंटर) खोले जायेंगे जहाँ पर एएनएम की तैनाती होगी। यह स्वास्थ्य उप केन्द्र 16 ब्लाक में आवश्यकतानुसार खोले जायेंगे। इस सम्बन्ध में प्रदेश के चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने संबधित अधिकारियों को पत्र जारी कर आवश्यक निर्देश दिए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीरेन्द्र सिंह ने बताया- पत्र के अनुसार जब तक इन उप केन्द्रों के नए भवनों का निर्माण नहीं हो जाता है, तब तक यह उप केंद्र किराये के भवनों में संचालित होंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया- हर पांच हजार की आबादी पर एक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित करने का मानक है। बढ़ती आबादी को ध्यान में रखते हुए इन उप केंद्रों को खोले जाने के आदेश हुए हैं। इन सब सेंटर को खोलने में ग्रामीण समुदाय की सब सेंटर से दूरी और भौगोलिक स्थिति का विशेष ध्यान रखा जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग सुविधा ले पायें। स्वास्थ्य उप केंद्रों पर गर्भवती की जांच, शिशुओं के टीकाकरण, प्रसव, परिवार नियोजन संबंधी सुविधाएं दी जाएंगी और एएनएम की तैनाती की जाएगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया- उप केन्द्र के भवन के लिए ग्राम पंचायत जमीन उपलब्ध कराएगी। हर सब सेंटर का निर्माण 300 वर्ग मीटर (15 गुणे 20 वर्ग मीटर ) भूखंड पर किया जाएगा। जब तक सब सेंटर का निर्माण नहीं हो जाता है तब तक किराये के भवन में यह सब सेंटर चलाये जायेंगे। किराये के भवन में सब सेंटर चलाने के लिए उक्त भवन में कम से तीन कमरे होने जरूरी हैं। इसके साथ ही शौचालय, बिजली और पीने के पानी की सुविधा अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। इसके अलावा एम्बुलेंस और मरीजों के आने –जाने के लिए बेहतर रास्ता होना चाहिए। भवन के किराये के लिए 3,000 रूपये की धनराशि प्रतिमाह निर्धारित की गयी है। ऐसे भवनों को प्राथमिकता दी जाएगी जहाँ पर आने और जाने का रास्ता अलग-अलग हो।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया- प्रत्येक उपकेंद्र के संचालन के लिए वहां पर एक एएनएम की तैनाती की जाएगी।
जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी डी.एस.अस्थाना ने बताया- जगतपुर, सतावां और अमावां में चार-चार, बछरावां, रोहनिया, शिवगढ़, सरैनी और डलमऊ में 3-3, डीह, छत्तो, हरचंदपुर, लालगंज और दीनाशाह गौरा में 2-2, खीरों में एक, ऊंचाहार और महाराजगंज में छह-छह तथा राही और सलोन में आठ- आठ सब सेंटर खोले जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *