Home > अवध क्षेत्र > निघासन किसान सेवा सहकारी समिति में यूरिया के लिए कड़ी धूप में जूझ रहा किसान,जिम्मेदार मौन

निघासन किसान सेवा सहकारी समिति में यूरिया के लिए कड़ी धूप में जूझ रहा किसान,जिम्मेदार मौन

निघासन खीरी। किसान सेवा सहकारी समिति निघासन का बुरा हाल है।जहाँ एक तरफ किसानों की हित की सभी सरकारें दावे करती हैं वही दूसरी तरफ सभी राजनैतिक दल अपनी अपनी रोटी किसानों को लेकर सेकते है और उन्ही को अपना मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ते है।यह अलग बात है कि चुनाव जीत जाने के बाद उनकी कोई सुनने वाला ही नही,बेचारा किसान कितनी तकलीफों से अपनी फसल उगाता है ये कोई उससे एक बार पूछे तो।गायों से ,बारिश से,बाढ़ से,आधी- तूफान से,टिड्डियों आदि इस सबसे फसल बचाने के बाद जब वो कुछ पैदा कर पाता है तो उसकी सही कीमत नही मिलती।उसमे भी बीच के दललाल मजूबरी का फायदा उठाते है। इतना होने के बाद आज निघासन में कड़ी धूप में खड़े होकर अपनी फसल के लिए खाद लेने के लिए लाइन में लगा किसान और उसी के मेहनत के पैसे से तन्ख्वाह पा रहे अधिकारी पँखे की हवा खा रहे और उनकी तरफ ध्यान ही नही दे रहे और महीनों से दौड़ रहे लोग जिनको अभी तक ये ही उम्मीद नही कि खाद मिलेगी भी या नहीं।जिम्मेदार मौन ये मामला किसान सेवा सहकारी समिति निघासन का है। जहाँ खाद के लिए महीनों से दौड़ रहे लोगऔर मायूस होकर घर लौट आते हैं।वही कुछ लगे सगे अधिकरियों के ले जा रहे खाद हर जगहें दलालो की जय है।वही एक तरफ सरकार भर रही दाव की भ्रष्टाचार मुक्त होगा देश और दूसरी तरफ निघासन किसान सेवा सहकारी समिति का ये हाल।क्या ऐसे ही मुक्त होगा भ्रष्टाचार,जिम्मेदार अधिकारी मौन।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *