Home > अवध क्षेत्र > व्यापारियों की समस्याओं के समाधान, सुझाव सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक

व्यापारियों की समस्याओं के समाधान, सुझाव सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक

खीरी द्वारा व्यापार मंडल/ व्यापारिक संगठनों से साथ की गई गोष्ठी
पलियाकलां खीरी। व्यापारियो एवं उद्यमियों की समस्याओं एवं उनकी सुरक्षा विषयक प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से दिनांक 22.07.2021 को पुलिस अधीक्षक खीरी, विजय ढुल द्वारा पुलिस लाइन्स सभागार में जनपद के विभिन्न व्यापार मंडल, व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों एवं व्यापारियों की गोष्ठी की गयी। गोष्ठी के दौरान समस्त व्यापार मंडल के पदाधिकारीगण, टिम्बर व्यापारी, सर्राफा व्यापारी, मिष्ठान व्यापारी, मेडिकल व्यापारी, गुड व्यापारी, कपड़ा व्यापारी व अन्य व्यापारी बंधु सम्मिलित हुए जिनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई और उनकी सुरक्षा से संबंधित समस्त पहलुओं की समीक्षा कर निराकरण करने एवं सम्पूर्ण सुरक्षा का आश्वासन देते हुए अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे विभिन्न अभियानों के बारे में जानकारी दी गयी। साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से व्यापारियो को अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरें लगाने, आपसी सहयोग से मार्केट में सुरक्षा गार्ड/चौकीदार रखने, व्यापारिक कार्यों के दौरान कैश के परिवहन करने से पूर्व पुलिस को सूचित करने आदि के संबंध में अवगत कराया गया। यातायात के सुचारू रूप से संचालन एवं जाम की समस्या के निराकरण हेतु समस्त व्यापारियों से सड़क पर अतिक्रमण न करके अपने-अपने प्रतिष्ठान के अंदर ही व्यापार करने हेतु भी निर्देशित किया गया। गोष्ठी के दौरान व्यापारिकगण द्वारा बताये गये अन्य बिन्दुओ का भी पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा संज्ञान लेकर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु आश्वस्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *