Home > अवध क्षेत्र > विकास के नाम पर नही जातिवाद के नाम पर लड़ते है नेता चुनाव-विकास अग्रवाल विकास अग्रवाल के मैदान में आते है। नेताओ में मची खलभली

विकास के नाम पर नही जातिवाद के नाम पर लड़ते है नेता चुनाव-विकास अग्रवाल विकास अग्रवाल के मैदान में आते है। नेताओ में मची खलभली

निघासन खीरी। कुछ समय बाद आप सभी लोगो को नये चहरे दिखने शुरू हो जाएंगे।( मानो जैसे बरसात होने के बाद मेंढ़क निकलते हो)नए नए लोग आप के पैर छुएंगे और दूर से आप को देखकर नमस्कार भी करेंगे और अगर उस समय आप की जरा सी भी तबीयत खराब हुई तो तुरंत अपनी गाड़ी से ले जाकर इलाज भी करायेंगे ,जातिवाद का मन मे जहर घोल के सबको अलग तोड़ कर देगें भाई को भाई से जीवन भर अलग कर सारे नाते तुड़वा देते है । और सभी पार्टियों के नेता लोग एक ही साथ बैठ कर खाना खाते है। और आपस मे अपनी राजनीति की खिड़की पकाएंगे। की किस को कैसे तोड़ो उन के बीच की लडाई तो सिर्फ हम सब को दिखाने के लिए बहुत है।बस हम सबको अपनी चिकनी चुपड़ी बातों से लुभा कर बस वोट वोट लेने के लिए। जो नेता पहेले थोड़ी सी तबीयत खराब होने पर तूरंत दवा कराने को कहते थे।वही नेता लोग बाद में उसी किसी को बहुत बड़ी बीमार होने पर भी उसको अपनी गाड़ी से भेजने की तो दूर की बात एक सरकारी ऐंबुलेंस भी नही बुलवाते। न ही उसका हाल पूछते हैं। मगर ये किसी और कि कमी नही है बल्कि ये कमी हम सब की है। सभी लोग थोड़े से लालच के चक्कर मे आकर अपने 5 साल बर्बाद कर देते है।और पाचो सालों में अपने दुखों को अपने ही अंदर दबा लेते है। मगर इस बार जनता ने भी रुख अलग ही बना लिया है। और इस बार वो अपने ही बीच के किसी अच्छे इंसान को अपना विधायक चुनना चाहते है।और इस बार तो जनता ने लगभग अपना विधायक बना भी लिया है। और वो इस बार विकास अग्रवाल पर अपना दाव खेल सकती है। जनता का मानना है कि विकास अग्रवाल एक क्षेत्रीय समाजसेवी व्यक्ति हैं। और हमेशा दुःख सुख में हम लोगो का साथ खड़े रहते है।उन्होंने बिना किस पद पर भी न रहते हुए भी हम लोगो की काफी मदद की कई कार्य उनके बहुत ही काबिले तारीफ है। अब विकास अग्रवाल इस बार किस पार्टी से चुनाव लड़ते हैं या फिर निर्दलीय मैदान में आएंगे यह जानना काफी सोचनीय होगा जनता का रुझान विकास अग्रवाल की तरफ काफी ज्यादा दिख रहा है उसी को देखते हुए काफी नेताओं में हलचल सी मच गई है।और उन्होंने भी अपनी कमर कस ली है क्योंकि अब उनको ये लग रहा है कि उनकी खटिया खड़ी करने कोई आम व्यक्ति मैदान में आ चुका है। जिसको जनता अपना कह रही है। इस बार विधानसभा चुनाव में विकास अग्रवाल के आने से चुनाव काफी रोमांचक रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *