Home > अवध क्षेत्र > 100 करोड़ टीके लगने के शुभ अवसर पर इस अवसर को मण्डलस एक उत्सव के रूप में मनाया गया ।

100 करोड़ टीके लगने के शुभ अवसर पर इस अवसर को मण्डलस एक उत्सव के रूप में मनाया गया ।

कानपुर। अब तक देश में सभी को मुफ्त कोविड टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत 100 करोड़ टीके लगने के शुभ अवसर पर माननीय नेतृत्व के निर्देशानुसार इस अवसर को मण्डलस एक उत्सव के रूप में मनाया गया । रायपुरवा मण्डल में पी.एच.सी टीकाकरण केन्द्र , लाजपतनगर मण्डल में कल्याण भवन शास्त्रीनगर , चुन्नीगंज मण्डल में ग्वालटोली सी . एच . सी . कौशलपुरी में दर्शनपुरवा सी.एच.सी. जनरलगंज में के.पी.एम. कल्याणपुर में कल्याणपुर सी.एस. सी . पनकी में सुन्दरनगर सी . एच.सी. नारामऊ मण्डल में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र , तिलकनगर मण्डल में हैलट अस्पताल सहित भा.ज.पा कानपुर महानगर उत्तर द्वारा उर्सला अस्पताल के टीकाकरण केन्द्र पर जिलाध्यक्ष सुनील बजाज के नेतृत्व में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
इस कार्यक्रम में उपस्थित उर्सला अस्पताल निदेशक डॉ किरन सचान , सी . एम . एस डॉ अनिल निगम , एम.एस डॉ ए.के सिंह , डॉ शैलेन्द्र तिवारी डॉ पी. एम सिद्दीकी सहित पैरा मेडिकल स्टाफ श्रीमती संगीता वर्मा , श्री कृष्ण माधव एवं श्री गोविन्द तिवारी जी सहित अन्य सभी का स्वागत किया गया । अपने उद्बोधन में सुनील बजाज ने मा० मोदी जी द्वारा सभी को मुफ्त कोविड वैक्सीन उपलब्ध करवाने के लिए आभार व्यक्त करते हुए इस अभियान को सफल बनाने में सक्रिय सहभागिता निभाने वाले सभी चिकित्सकों , पैरा मेडिकल स्टाफ सहित सभी कार्यकर्ताओं एवं आम जनमानस को धन्यवाद ज्ञापित किया और सभी के स्वस्थ रहने की शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर मिष्ठान एवं फल वितरण किया गया ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से मुकेश भाटिया , वीरेश त्रिपाठी , सन्तोष शुक्ला , जितेन्द्र शर्मा , अवधेश सोनकर , डा जन्मेजय सिंह , रंजीत भदौरिया , ऋचा सक्सेना , पारस मदान , रमाशंकर अग्रहरि, दिनेश मौर्य , रोहित साहू जावेद आलम , राहुल दीक्षित , गिरजेश निगम , रवि पाण्डेय , वैभव खण्डेलवाल , डॉ नीना अवस्थी आदि लोग थे ।
कानपुर महानगर संवाददाता विनय सिंह की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *