Home > अवध क्षेत्र > तालाब में तब्दील हुई सड़क पर किसानों ने किया प्रदर्शन

तालाब में तब्दील हुई सड़क पर किसानों ने किया प्रदर्शन

भाकियू अवध संग़ठन के वैनर तलें सड़क पर बने तालाब में मछली पकड़ते हुए किसानो ने लिया प्रदर्शन
अवध की आवाज
संवाददाता कुलदीप मिश्रा
पिहानी/हरदोई। पिहानी से जहानीखेडा जाने वाले मार्ग पर ग्राम जाजू पारा के पास जर्जर पड़े मार्ग पर तालाब में तब्दील हो चुके मार्ग को लेकर ग्रामीणों राहगीरों को हो रही परेशानी को देखते हुए किसानों और ग्रामीणों ने रोड पर मौजूद तालाब में लोक निर्माण विभाग की लापरवाही को देखते हुए मछली पालन करते हुए मछली पकड़ने का कार्य करते हुए प्रदर्शन किया किसानों का कहना है कि हरदोई लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के चलते गांव के बीचो बीच सड़क पर 10 मीटर लंबा चौड़ा तालाब जैसा गड्ढा हो गया है जिसमें बरसात के बाद भी पानी भरा रहता है ग्रामीण किसानों का कहना है कि सरकार में रोजगार तो रहा नहीं और सड़कें भी जर्जर हैं इसलिए अब हम लोग सड़कों पर बने गड्ढों में जो कि तालाबों में तब्दील हो चुके हैं उनमें मछली पालन करते हुए रोजगार का प्रयास करेंगे किसान नेता राहुल मिश्रा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दरमियान रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा देते हुए इस सड़क पर प्रदर्शन किया गया था यह सड़क लगभग दो दशक से जर्जर पड़ी हुई थी जिसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा सड़क को बनने के लिए धन भी स्वीकृत किया गया लेकिन हरदोई लोक निर्माण विभाग के द्वारा लापरवाही करते हुए लगभग 10 किलोमीटर का टुकड़ा तो बना दिया गया लेकिन शेष 5 किलोमीटर का टुकड़ा तालाब जैसे गद्दो में।तब्दिल गया है जिसे एक सप्ताह में न ठीक कराया गया तो सड़क पर धरना प्रदर्शन करेंगे इस मौके पर ग्रामीणों के साथ
आफाक खान,वली हसन ,अरसद ,हिदायत कोटेदार,गया प्रशाद ,अनीश खान ,गुफरान ,वसीम खान ,यावर खान ,आरिख ,सम्समुदिन,अकरम रही अहमद,आदि दर्जनों किसान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *