Home > अवध क्षेत्र > अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के आर्थिक एवँ सामाजिक विकास हेतु हुआ सेमिनार आयोजन।

अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के आर्थिक एवँ सामाजिक विकास हेतु हुआ सेमिनार आयोजन।

हरदोई। सोमवार को अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से संस्था माँ पूर्णा जन कल्याण सेवा संस्थान द्वारा मन्नत गेस्ट हाउस पिहानी रोड हरदोई में अल्पसंख्यक समुदाय के आर्थिक एवँ सामाजिक विकास हेतु एवँ अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी देने हेतु दो दिवसीय सेमिनार /कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम के प्रथम दिवस के मुख्य अतिथि के रूप में रोहित सिंह अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी हरदोई एवं विशिष्ट अतिथि वक्फ निरीक्षक रूपेश कुमार शुक्ला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग हरदोई प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित रहे। अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के निर्देशानुसार सेमिनार में 50 अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आलम रब्बानी एवँ मोहम्मद समी जी रहे ।इनके साथ अन्य वक्ता नूर आलम राहुल श्रीवास्तव राकेश सिंह मोहम्मद इकराम जी आदि लोग उपस्थित रहे। मुख्य वक्ता जीने अपने सम्बोधन में बताया की सरकार की मंशा है कि सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का लाभ सभी को मिले। इसके लिए सभी को शिक्षा जरूरी है। अन्य समुदाय की अपेक्षा आप लोगों की समुदाय में जागरूकता का अभाव है।इसीलिए सरकार ने मंत्रालय की बिभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी देने के लिए सेमिनार के आयोजन के लिए निर्देशित किया है। मुख्य वक्ता आलम रब्बानी जी एवँ समी जी ने सभी योजनाओं को विस्तृत जानकारी दी। मुख्य अतिथि जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि आप लोगों को संस्था की तरफ से बहुत ही जरूरी जानकारी दी जा रही है। इसके साथ संस्था के अध्यक्ष नीरज शुक्ला की तारीफ करते हुए कहा कि संस्था इस क्षेत्र में बहुत ही अच्छा कार्य कर रही हैं। मुख्य अतिथि रोहित सिंह जी ने अपने संबोधन में बताया कि अल्पसंख्यक बालिकाओं के लिए शादी का अनुदान नहीं दिया जाता है इसके लिए आप लोगों को हमारे कार्यालय पर आकर किया किसी भी जन सेवा केंद्र से ऑनलाइन अप्लाई करा कर इसका लाभ लिया जा सकता है। इससे पूर्व संस्था के पदाधिकारियों के द्वारा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि एवँ मुख्य वक्ता के साथ अन्य वक्ताओं को माला पहना कर स्मृति चिन्ह देकर स्वागत /सम्मान किया। अंत मे संस्था नीरज शुक्ला जी ने सेमिनार में आये हुए सभी प्रतिभागियों ,अतिथियों एवँ वक्ताओं को धन्यवाद देते हुए सेमिनार समापन की घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *