Home > अवध क्षेत्र > बहराईच > कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को सौंपी गयी जिम्मेदारी गेंदघर मैदान में आयोजित होगा चाभी वितरण कार्यक्रम

कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को सौंपी गयी जिम्मेदारी गेंदघर मैदान में आयोजित होगा चाभी वितरण कार्यक्रम

नन्दकुमार कश्यप

बहराइच । मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत कुष्ठ रोग, दैवीय आपदा, जेई/एईएस, कालाजार से प्रभावित तथा वनटांगिया एवं मुसहर वर्ग के लाभान्वित लाभार्थियों को आवास की चाभी वितरित किये जाने के उद्देश्य से 23 दिसम्बर 2019 को अपरान्ह 02ः00 बजे से गेंद घर मैदान में कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु अधिकारियों को नामित कर दिया गया है।
मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान की ओर से जारी आदेश के अनुसार मुख्य स्थल व पार्किंग स्थल की साफ-सफाई के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी, मुख्य मंच का निर्माण व साज-सज्जा कार्य के लिए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी व सीडीपीओ जरवल व विशेश्वरगंज, लाभार्थियों को चाभी वितरण की सम्पूर्ण व्यवस्था के लिए उपायुक्त स्वतःरोज़गार तथा जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के वन रेंजर तथा राम सूरत व शैलेश को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। 
लाभार्थियों को उनके घर से लाना, पण्डाल में आरक्षित स्थल पर बैठाना, सूक्ष्म जलपान व्यवस्था तथा कार्यक्रम के बाद लाभार्थियों को सकुशल उनके घर पहुॅचाये जाने की जिम्मेदारी सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों तथा उनके अधीनस्थ स्टाफ की होगी। आयोजन स्थल पर शान्ति व्यवस्था, पार्किंग व यातायात व्यवस्था के लिए नगर मजिस्ट्रेट व पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। लोक भवन सभागार लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम, जो दूरदर्शन पर प्रसारित होगा, का कार्यक्रम स्थल पर प्रसारण कराये जाने की जिम्मेदारी सहायक निदेशक रेशम की होगी। 
वीआईपी व्यवस्था की जिम्मेदारी नगर मजिस्ट्रेट व बीडीओ चित्तौरा को सौंपी गयी है। जबकि कार्यक्रम की वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी कराये जाने का उत्तरदायित्व परियोजना अधिकारी डूडा व जिला सूचना अधिकारी का होगा। आयोजन स्थल की साज-सज्जा के लिए जिला उद्यान अधिकारी को नामित किया गया है। कार्यक्रम स्थल पर आने वाली महिला लाभार्थियों को व्यवस्थित ढंग से बैठाने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी उत्तरदायी होंगे। इसके लिए उन्हें 02 महिला सीडीपीओ व 08 महिला सुपरवाईज़र्स का सहयोग प्राप्त होगा। 
कार्यक्रम स्थल पर पानी के टैंकर तथा मोबाइल शौचालय की व्यवस्था की जिम्मेदारी ई.ओ. नगर पालिका परिषद बहराइच की होगी। कार्यक्रम स्थल पर चिकित्सकों की टीम तथा एम्बुलेन्स की उपलब्धता के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी तथा फायर ब्रिगेड की व्यवस्था के लिए जिला अग्निशमन अधिकारी उत्तरदायी होंगे। मंच के संचालन की जिम्मेदारी बीडीओ फखरपुर की होगी। कार्यक्रम के समस्त व्यवस्थाओं के समन्वय हेतु जिला विकास अधिकारी व सहायक अभियन्ता डीआरडीए को उत्तरदायित्व सौंपा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *