Home > अवध क्षेत्र > अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा सीतापुर की बैठक कुंवर वरूण सिंह तोमर एड0 के द्वारा आहूत

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा सीतापुर की बैठक कुंवर वरूण सिंह तोमर एड0 के द्वारा आहूत

सीतापुर।  अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा सीतापुर (ई0) उ0प्र0 की बैठक प्रातः 11 बजे महामंत्री कुंवर वरूण सिंह तोमर एड0 के द्वारा आहूत की गयी। बैठक की अध्यक्षता संरक्षक मण्डल के सदस्य बृजराज सिंह तोमर वरिष्ठ अधिवक्ता ने की। बैठक में पिछली कार्यवाही की पुष्टि की गयी एवं महामंत्री द्वारा बैइक में अवगत कराया गया कि आगामी मई माह में प्रस्तावित शूरवीर महाराणा प्रताप जी की 477वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम की रणनीति बनायी गयी एवं इस वर्ष शूरवीर महाराणा प्रताप की जयन्ती के अवसर पर भव्य आयेाजन किया जायेगा। जिसमें समाज के वरिष्ठतम लोगों का सम्मान किया जायेगा। आज की बैठक में जिलाध्यक्ष सुनील सिंह गौर एड0 ने बताया कि शूरवीर महाराणा प्रताप जी की जयन्ती के परिप्रेक्ष्य में आज बैठक में विचार विमर्श किया गया एवं आज की बैठक में शहर के प्रतिष्ठित शिक्षा संस्थान रीजेन्सी टीचर्स ट्रेनिंग कालेज, सीतापुर के असिस्टेन्ट प्रोफेसर अश्वनी कुमार सिंह जो कि अध्यापन का कार्य विगत 6 वर्षाें से कार्य कर रहे हैं एवं साथ में समाज के हर आयोजन में बढ़-चढ़कर अपनी उपस्थिति/भागीदारी दर्ज कराते हैं, जो कि समाज के लिए बहुत ही कल्याणकारी है। विगत 11 अप्रैल 2017 को सनराइज विश्वविद्यालय राजस्थान द्वारा अश्वनी कुमार सिंह को शिक्षा विभाग द्वारा ‘‘डाॅक्ट्रेट‘‘ (पी0एच0डी0) की उपाधि से सम्मानित हुये। इनको डाॅक्ट्रेट की उपाधि मिलने पर आज अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा सीतापुर (ई0) उ0प्र0 द्वारा इनका अभिनन्दन एवं सम्मान समारोह आयोजित कर अपने आपको गौरवान्वित महसूस करती है। जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों द्वारा डाॅ0 अश्वनी कुमार सिंह जी को माला पहनाकर, साल ओढाकर एवं सम्मान पत्र केे साथ हिन्दू धर्म की धार्मिक पुस्तक गीता भेंट की गयी, क्योंकि समाज में शिक्षक का वह महत्वूर्ण स्थान/दर्जा होता है, जो कि समाज की बुराइयों एवं कुरीतियों को जड़ से सम्पूर्ण नष्ट कर देता है। समाज में शिक्षक का बहुत ही उच्च कोटि का स्थान समाज ने स्थापित किया है। इनको डाॅक्ट्रेट की उपाधि मिलने पर सभी लोगों ने इनको बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुये इनके उज्जवल भविष्य की कामना की। बैठक में ज्ञान प्रकाश सिंह ‘‘प्रतीक‘‘, शशि प्रताप सिंह ‘‘राजा भईया‘‘, अशोक सिंह, रविराज सिंह, बृजेश कुमार सिंह, हिमांशु सिंह, लखपत सिंह, डी0पी0 सिंह, संजय सिंह, अमित कुमार सिंह, रिपुदमन सिंह, गौरव सिंह, टी0पी0 सिंह, दीपक सिंह, गौरव सिंह, विजय वीर विक्रम सिंह, विवेक सिंह चैहान, श्याम सिंह चैहान, रमानिकेत सिंह प्रधान, जय सिंह, सुनील सिंह प्रधान एवं बी0पी0 सिंह आदि लोग बैठक में उपस्थित होकर राणा प्रताप की जयन्ती के आयोजन पर चर्चा की गयी एवं डाॅ0 अश्वनी कुमार सिंह का सम्मान करते हुये सभी ने बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *